22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: अप्राकृतिक कृत्य का बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूले 29 लाख रुपए

CG Crime: नौकरी के दौरान मध्यप्रदेश उमरिया छपड़ौर वर्तमान पता हाउसिंह बोर्ड एलआईजी-42 भिलाई निवासी आलोक मिश्रा से पहचान हुई। इस बीच आलोक मिश्रा ने उसे सब्जी व्यवसाय कराने का लालच दिया और बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 21, 2025

CG Crime: अप्राकृतिक कृत्य का बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूले 29 लाख रुपए

अप्राकृतिक कृत्य का बनाया वीडियो (Photo Patrika)

CG Crime: अप्राकृतिक कृत्य का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के घृणित अपराध के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आलोक मिश्रा ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 29 लाख 40 हजार 611 रुपए वसूल लिया। पुलिस ने आरोपी आलोक मिश्रा के खिलाफ धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Crime News: 8 साल के लड़के से अप्राकृतिक कृत्य के बाद हत्या, पहाड़ पर मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

जामुल टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि जवाहर नगर निवासी एक युवक ने इस मामले में शिकायत की है। वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। नौकरी के दौरान मध्यप्रदेश उमरिया छपड़ौर वर्तमान पता हाउसिंह बोर्ड एलआईजी-42 भिलाई निवासी आलोक मिश्रा से पहचान हुई। इस बीच आलोक मिश्रा ने उसे सब्जी व्यवसाय कराने का लालच दिया और बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। इस घृणित कृत्य का वीडियो भी बना लिया।

टीआई ने बताया कि आरोपी आलोक वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। युवक लोकलाज के भय से ब्लैकमेल का शिकार होता रहा। उसने कर्ज लेकर आरोपी को 29 लाख 40 हजार 611 रुपए दे डाले।