CG Crime: अप्राकृतिक कृत्य का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के घृणित अपराध के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आलोक मिश्रा ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 29 लाख 40 हजार 611 रुपए वसूल लिया। पुलिस ने आरोपी आलोक मिश्रा के खिलाफ धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
जामुल टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि जवाहर नगर निवासी एक युवक ने इस मामले में शिकायत की है। वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। नौकरी के दौरान मध्यप्रदेश उमरिया छपड़ौर वर्तमान पता हाउसिंह बोर्ड एलआईजी-42 भिलाई निवासी आलोक मिश्रा से पहचान हुई। इस बीच आलोक मिश्रा ने उसे सब्जी व्यवसाय कराने का लालच दिया और बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। इस घृणित कृत्य का वीडियो भी बना लिया।
टीआई ने बताया कि आरोपी आलोक वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। युवक लोकलाज के भय से ब्लैकमेल का शिकार होता रहा। उसने कर्ज लेकर आरोपी को 29 लाख 40 हजार 611 रुपए दे डाले।
Published on:
21 Jun 2025 11:05 am