2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud: नौकरी दिलाने का झूठा वादा, फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर लाखों वसूले

CG Fraud: फोन पे और नगद मिलाकर कुल 3.50 लाख वसूल लिए गए। आरोपियों ने उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया। काफी इंतजार के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली, तब महिला को ठगी का अहसास हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर लाखों वसूले (Photo source- Patrika)

फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर लाखों वसूले (Photo source- Patrika)

CG Fraud: नौकरी दिलाने के नाम पर 3.50 लाख की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने धरदबोचार है। आरोपी 34 साल का खिलेंद्र कुमार साहू है। उसने अपने साथियों से मिलकर एक महिला को साईं ट्रस्ट में जीपी कोऑर्डिनेटर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया था।

CG Fraud: जानें क्या है पूरा मामला…

महिला ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि खिलेंद्र व अन्य आरोपियों ने उसे भर्ती प्रक्रिया की झूठी जानकारी दी। फोन पे और नगद मिलाकर कुल 3.50 लाख वसूल लिए गए। आरोपियों ने उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया। काफी इंतजार के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली, तब महिला को ठगी का अहसास हुआ। उसने पुलिस में शिकायत की। रिपोर्ट के आधार पर धारा आईपीसी की 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया था।

यह भी पढ़ें: मार्कशीट घोटाला… शासन का लोगो तक गायब, बीजापुर में फर्जी मार्कशीट पर मचा बवाल

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

CG Fraud: मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद आरोपी खिलेंद्र को रायपुर में भाठागांव स्थित ढेबर सिटी से हिरासत में लिया गया। वह मूलत: बालोद जिले में नवागांव के चेन्द्रीबंध मरारपारा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने ठगी की बात कबूल ली है। उसने बताया कि सारा काम अपने अन्य साथियों से मिलकर किया।