
Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में शनिवार की रात महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में जमा होने लगी। इसी बीच भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 से ज्यादा यात्री घायल हैं। छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों में ऐसी घटना न हो इसलिए रेलवे आरपीएफ आईजी ने सभी स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त किया है।
इसके चलते दुर्ग रेलवे स्टेशन में आरपीएफ प्रभारी एसके सिन्हा रविवार को शाम 6 बजे से ही सभी यात्रियों को लाइन में खड़ा करते नजर आए। उन्होंने बताया की यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुंभ की ओर जाने वाले यात्री जो जनरल डिब्बे से जा रहे है उनको लाइन में खड़ा किया जा रहा है।
साथ ही विकलांग व महिला कोच में जाने वाले यात्रियों की लाइन अलग से लगाई जा रही है। गाड़ी आने पर आराम से चढ़ाया जा रहा है। यात्रियों को सूचना देने के लिए जवान द्वारा माइक में अनाउसमेंट किया जा रहा है। वाशिंग लाइन से आरपीएफ बल को चढ़ाकर ट्रेन के सारे गेट को बंद कर दिए जा रहे है, जिससे गाड़ी स्टेशन में रुकने पर ही गेट को खोला जा सके।
Updated on:
17 Feb 2025 12:44 pm
Published on:
17 Feb 2025 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
