8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Crime: कुएं में मिली मां-बेटे की लाश का खुलासा, इंस्टाग्राम पर मिला प्रेमी ही निकला कातिल, भाई के साथ मिलकर दिया अंजाम

CG Crime: रायपुर से पल्लवी और उनके बच्चे को स्कूटर में बैठाकर अपने गांव ग्राम खहरिया लाया। यहां शुभम गांव में बताए गए स्थान पर मिला। फिर दोनों ने मिलकर पल्लवी और उसके बच्चे को खेत में गला दबाकर मार दिया।

भिलाई

Love Sonkar

Jun 24, 2025

CG Crime: कुएं में मिली मां-बेटे की लाश का खुलासा, इंस्टाग्राम पर मिला प्रेमी ही निकला कातिल, भाई के साथ मिलकर दिया अंजाम
कुएं में मिली मां-बेटे की लाश का खुलासा (Photo Patrika)

CG Crime: मां-बेटे की हत्या कर कुंए में फेंकने के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है। पुलिस ने गांव के संदेही छत्रपाल सिंगौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: हादसा या हत्या! सौतेले बेटे-बहू के साथ रहने वाली महिला फंदे पर लटकी, हर एंगल से हो रही जांच

उसने बताया कि रायपुर की सुनीता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी से इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों मिलने लगे और दोनों के मध्य संबंध भी रहे। वह शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी, तब उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसे और उसके बच्चे को रास्ते से हटा दिया।

विधवा से किया शादी का वादा

छत्रपाल सिंगौर ने पुलिस को बताया कि सुनीता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी (30 साल) से पहली मुलाकात महादेव घाट के पास हुई। छत्रपाल को पल्लवी ने बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है। वह अपने 8 साल के बच्चे के साथ माता-पिता के घर रायपुर में रहती है। इस पर छत्रपाल ने कहा कि उसकी भी शादी नहीं हुई है। पल्लवी से शादी कर बच्चे को रख लूंगा।

गांव में लाकर हत्या की रायपुर में हुई थी गुम इंसान की कायमी

पतासाजी करने पर मृतका व उसके बच्चे का थाना सिविल लाइन रायपुर में गुम इंसान दर्ज होना पाया गया। परिजन ने शव देखकर पहचाना। इस मामले में अमलेश्वर पुलिस ने आरोपी छत्रपाल सिंगौर 26 साल और शुभम कुमार सिंगौर 22 साल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पाटन अनिल कुमार साहू, एसीसीयू से निरीक्षक प्रमोद कुमार रूसिया, नरेंद्र सिंह राजपूत, मेघराज चेलक की भूमिका रही।

योजना के मुताबिक छत्रपाल रायपुर से पल्लवी और उनके बच्चे को स्कूटर में बैठाकर अपने गांव ग्राम खहरिया लाया। यहां शुभम गांव में बताए गए स्थान पर मिला। फिर दोनों ने मिलकर पल्लवी और उसके बच्चे को खेत में गला दबाकर मार दिया। दोनों का शव साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से अलग-अलग साड़ी में लपेटकर बोरी में डालकर व पत्थर बांधकर अलग-अलग एक कुंए में डाल दिया।

शादी करने के लिए बनाया दबाव

पुलिस ने बताया कि पल्लवी को भरोसा में लेकर छत्रपाल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पल्लवी शादी कर साथ में रहने के लिए उसे बार-बार बोलने लगी। वह किसी तरह 2 माह तक टालता रहा। इस बीच छत्रपाल ने दूसरी जगह डेढ़ माह पूर्व शादी कर ली। उधर पल्लवी बार बार अपने बच्चे को लेकर छत्रपाल के साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी।

चचेरे भाई ने किया सहयोग

छत्रपाल अपने चचेरे भाई शुभम कुमार सिंगौर को अपने और पल्लवी के प्रेम प्रसंग के संबंध में एक साल पहले बता चुका था। छत्रपाल ने शुभम से 18 जून को मिलकर बताया कि पल्लवी बच्चे को लेकर घर आने की जिद कर रही है, उसे रास्ता से हटाना है। तब दोनों ने पल्लवी और उसके बच्चे की हत्या करने योजना बनाई।