
National Dengue Day: भिलाई जिले में 16 मई को डेंगू दिवस मनाने की तैयारी की जा रह है। शहर के लिए 2018 में हुई मौतों को भूले नहीं है। इसके बाद 2019 में जिला मलेरिया विभाग की टीम ने 1,95,449 घरों में पहुंचकर डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया था। कोरोना महामारी की वजह से 2021 में विभाग की टीम इस दिशा में शुरूआत ही नहीं कर सकी थी। वहीं इस वर्ष भी डेंगू को लेकर घर-घर दस्तक देने टीम नहीं पहुंची है।
इस साल 2025 में अब तक कूलर में मौजूद पानी की जांच, स्लाइड लेने, लोगों को जागरूक करने, रेपिट किट से रक्त की जांच का काम नहीं किया जा रहा है। टाउनशिप और निगम क्षेत्र में यह देखा जा सकता है। पहले दवा से लेकर कूलर में डालने लिक्विड तक बांट दिया जाता था। इस साल सबकुछ गायब है। गर्मी के बाद इस दिशा में तेजी से काम करना होगा, वर्ना कूलरों में एकत्र बारिश व घर के पानी में लार्वा पैदा होने न लगेगा।
जिले में डेंगू से 2018 में 52 संक्रमितों की मौत हुई थी। वैसे विभाग के आंकड़ों में 11 एलिजा पॉजिटिव और 26 संभावित लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद घरों में जाकर लोगों को जागरूक करना, कूलर में मौजूद पानी की जांच करना और स्लाइड लेने का काम तेज किया गया था। रेपिड किट से रक्त की जांच भी की जा रही थी।
Published on:
16 May 2025 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
