24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई, जानें कब होगा एग्जाम?

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दोपहर 3 बजे के बाद से ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
NEET MDS 2025: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई, जानें कब होगा एग्जाम?

NEET MDS 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने आधिकारिक रूप से नीट एमडीएस परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इच्छुक उमीदवार 18 फरवरी से 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले एनबीईएमएस ने 27 नवंबर 2024 को एक परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, जिसमें नीट एमडीएस की परीक्षा तिथि 31 जनवरी बताई गई थी। उस समय परीक्षा आवेदन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़े: NEET PG 2025: MD-MS के स्ट्रे वेकेंसी राउंड में प्रवेश लेना जरूरी, नहीं तो नीट पीजी से भी होंगे वंचित

NEET MDS 2025: ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
'एग्जाम' सेक्शन के 'NEET MDS' ऑप्शन चुनें।
एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन क्रेडेंशियल भर के रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।

NEET MDS 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न क्या है?

नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित मोड में होगी। परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न में सिर्फ 4 विकल्प होते हैं। उम्मीदवारों को सही उत्तर चुनना होता है। यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in देख सकते हैं।