1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: नए कलेक्टर ने संभाला पदभार, पत्रिका को बताई अपनी प्राथमिकता

Bhilai News: भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी अभिजीत सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। वे नारायणपुर और कांकेर जिले में कलेक्टर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Mar 07, 2025

Bhilai News: नए कलेक्टर ने संभाला पदभार, पत्रिका को बताई अपनी प्राथमिकता

Bhilai News: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर अभिजीत सिंह का मानना है कि पुराने अनुभव वाले जिलों से दुर्ग की स्थितियां अलग हैं, ऐसे में समस्याएं भी अलग तरह की हो सकती है। ऐसे में वे पहले समस्याओं को समझेंगे और इसके बाद उनके निराकरण की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता उनकी प्राथमिकता में होगी और कैसे अधिक से अधिक सुविधाएं जनता तक पहुंचा सके, इस दिशा में काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन, कलेक्टर ने मतदाताओं से की मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी अभिजीत सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। वे नारायणपुर और कांकेर जिले में कलेक्टर रहे हैं। इसके पहले वे सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव गृह एवं जेल विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा, शिक्षा विभाग एवं सचिव लोक सेवा आयोग के पद पर पदस्थ थे।

नए जिले में किस तरह की चुनौतियां देख रहे हैं, इससे कैसे निबटेंगे?

दुर्ग पुराना जिला है, इसके अलावा बड़ा भी है। ज्यादा आबादी है और शहरीकृत इलाका भी काफी ज्यादा है। इसलिए अलग तरह की समस्या हो सकती है। समस्याओं को समझा जाएगा और उन पर काम किया जाएगा। जनहित का ध्यान रखा जाएगा।

महिलाओं की सुनी फरियाद

पदभार के बाद कलेक्टोरेट के निरीक्षण के दौरान नवपदस्थ कलेक्टर ने कलेक्टोरेट पहुंची दो महिलाओं की फरियाद भी सुनी। महिलाएं पिता नहीं होने के कारण एक बच्ची के लिए शासन द्वारा घोषित मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत सहायता मांगने आई थी। कलेक्टर ने अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को तलब कर महिलाओं की मदद करने के निर्देश दिए।