
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : होली के लिए ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच, आठ मार्च को छूटेगी स्पेशल पटना एक्सप्रेस
दुर्ग@Patrika.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की है। लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने वाले को कंबल नहीं दिया जाएगा। रेलवे के कर्मचारी डिमांड के बाद ही कंबल देंगे। एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब रेलवे कंबल नहीं देगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कंबलों की रोजाना सफाई नहीं हो पाती है।सफाईके अभाव में कंबल से कोराना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर चले। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कंबल डिमांड पर ही दिया जाएगा।
फिक्स रहेगा तापमान
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक कंबल नहीं देने के निर्णय के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों का एसी एक निश्तिच डिग्री में चलाने का निर्णय लिया है। विभाग का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण एसी कोचों का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस फि क्स रखा जाएगा। ताकि यात्रियों को बोगी में कंबल की आवश्यकता न पड़े।
सभी ट्रेनों में किए जा रहे हैं ये उपाय
संक्रमण को रोकने के लिए एसी के हर कोच से कुछ दिनों के लिए पर्दे हटा दिए जाएंगे। कोरोना के वायरस से बचाव को लेकर रेलवे ने कई सख्त कदम उठाए हैं। यात्री की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रेनों में साफ-सफ ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि एसी कोच में दिए जाने वाले पीलो, बेडशीट व टॉवेल पूर्व की तरह यात्रियों को दिया जाएगा।
यह विशेष व्यवस्था
ट्रेन के सभी कोच के अंदर की विशेष सफ ाई की जा रही है। सभी बोगियों की सफ ाई लाईसोल जैसे उपयुक्त कीटनाशक से करने का निर्देश जारी किया गया है। रखरखाव के दौरान ईएमयू और डेमो कोचों में कीटनाशक दवा का छिड़काव। स्टेशनों के सफ ाई कर्मचारियों को विशेष रूप से सफ ाई का निर्देश। यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों को कीटाणु रहित रखने के निर्देश। स्टेशनों पर लगे बेंच और कुर्सियों, वॉश बेसिन, बाथरूम डोर, नॉब्स आदि की विशेष सफाई। सभी कोचों में तरल साबुन का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
15 Mar 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
