23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सरकारी हुआ चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, डॉ. पात्रा होंगे पहले डीन और डॉ. वर्मा अधीक्षक नियुक्त

स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज (Government Chandulal Chandrakar Medical College Durg) तीन सितंबर 2021 से सरकारी मेडिकल कॉलेज घोषित हो गया। सरकार ने इसे अधिग्रहित कर लिया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Sep 04, 2021

अब सरकारी हुआ चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, डॉ. पात्रा होंगे पहले डीन और डॉ. वर्मा अधीक्षक नियुक्त

अब सरकारी हुआ चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, डॉ. पात्रा होंगे पहले डीन और डॉ. वर्मा अधीक्षक नियुक्त

भिलाई. स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज (CM Medical college Durg) तीन सितंबर 2021 से सरकारी मेडिकल कॉलेज घोषित हो गया। सरकार ने इसे अधिग्रहित कर लिया है। इसका राजपत्र में प्रकाशन हो चुका है। इसके साथ ही सरकार ने शुक्रवार को कॉलेज में डीन, अस्पताल अधीक्षक के साथ विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) की नियुक्ति कर दी है। इन अधिकारियों की ज्वाइनिंग के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि यह स्पष्ट है कि इस साल एमबीबीएस सीटों में दाखिले के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में आवेदन नहीं किया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले सत्र यानी 2022-23 के लिए होगी। प्रभारी संचालक चिकित्सा शिक्षा संचालनालय डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि अभी शासन द्वारा नियुक्तियां की गई है। हर एक चीज के अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया होगी। उसके बाद ही एनएमसी में दाखिले के लिए आवेदन किए जाएंगे।

Read More: डेढ़ अरब कर्ज में डूबी चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करेगी छत्तीसगढ़ सरकार, MCI ने रद्द कर दी है मान्यता...

डॉ. पीके पात्रा डीन नियुक्त
सीएम मेडिकल कॉलेज के पहले डीन डॉ. पीके पात्रा होंगे। वे वर्तमान में संचालनालय में अतिरिक्त संचालक के प्रभार पर हैं और सिकल सेल इंस्टीट्यूट के अतिरिक्त महानिदेशक का दायित्व भी संभला रहे हैं। डॉ. पात्रा पूर्व में मेडिकल कॉलेज के डीन रह चुके हैं। उनके पास काफी लंबा अनुभव है।

Read More: दुर्ग के चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के शासकीयकरण का राज्य बजट में प्रावधान, MBBS सीटें बढऩे से खिले स्टूडेंट्स के चेहरे...

डॉ. निर्मल वर्मा बने अस्पताल अधीक्षक
डॉ. वर्मा वर्तमान में पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के पीएसएम विभागाध्यक्ष हैं। वे अब सीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक होंगे। डॉ. वर्मा को संचालनालय में अतिरिक्त संचालक के पद पर लंबा प्रशासनिक अनुभव है।

नूपुर राशि पन्ना ओएसडी (OSD) नियुक्त
दुर्ग की अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को सीएम मेडिकल कॉलेज का अपने मूल पद के साथ विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया गया है।