
कॉलेजों में दूसरे चरण के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Photo Patrika)
CG News: दुर्ग संभाग के निजी और शासकीय कॉलेजों में एडमिशन की शुरुआत 5 जून से हुई थी। इस साल तीन चरण में कॉलेज एडमिशन के तहत 16 जून को पहली मेरिट सूची प्रकाशित की गई। इस सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम आया, उनको16 से 20 जून तक कॉलेज पहुंचकर एडमिशन का मौका दिया गया था। इस तरह यहां प्रथम चरण पूरा हो गया। अब 21 जून शनिवार से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दूसरे चरण के एडमिशन के लिए दोबारा पोर्टल शुरू करेगा। जिसके तहत 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।
इसमें आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट सूची का प्रकाशन एक जुलाई को होगा। इन विद्यार्थियों को1 से 7जुलाई तक कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा। तीसरे चरण के लिए एडमिशन पोर्टल 8 से 21 जुलाई तक चालू रहेगा। 22 जुलाई को मेरिट सूची जारी होगी। विद्यार्थियों को 31 जुलाई तक एडमिशन लेना होगा। इसके बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें रिक्त रह जाती हैं तो कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक प्रवेश दिए जा सकेंगे।
स्वाध्यायी (नियमित) विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए हेमचंद विश्वविद्यालय अलग से पोर्टल खोलेगा। फिलहाल के तय शेड्यूल में सिर्फ नियमित विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। उनको बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीएससी होमसाइंस, बीए और डीसीए में प्रवेश मिलेगा। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के पोर्टल से एडमिशन के आवेदन फार्म जमा करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रक्रिया निशुल्क होगी।
जो विद्यार्थी कॉलेज एडमिशन का आवेदन करेंगे, उन्हें पहले एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट यानी एबीसी में अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद ही कॉलेज प्रवेश के लिए प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। एक छात्र एक बार में अधिकतम 10 कॉलेजों का विकल्प भर सकेगा। यदि विकल्प के 10 कॉलेजों में से किसी में भी नाम नहीं आता है तो विद्यार्थी को फिर से नया फार्म भरकर द्वितीय राउंड एडमिशन में शामिल होना पड़ेगा। इस तरह दूसरे राउंड में संभाग के 161 कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।
Published on:
21 Jun 2025 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
