14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, मूसलाधार बारिश के साथ ओले की हुई बरसात..

CG Weather Update: दुर्ग जिले का मौसम शनिवार की शाम को एक बार फिर बदल गया। दोपहर तक तेज धूप रही। पहले बूंदाबांदी से शुरुआत हुई जो अच्छी बारिश में बदल गई।

2 min read
Google source verification
दुर्ग संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, मुसलाधार बारिश के साथ ओले की हुई बरसात..

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का मौसम शनिवार की शाम को एक बार फिर बदल गया। दोपहर तक तेज धूप रही। दिन में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया लेकिन शाम को करीब 4 बजे बादल काले हो गए। पहले बूंदाबांदी से शुरुआत हुई जो अच्छी बारिश में बदल गई।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Update: मई में तीसरे दिन मुसलाधार बारिश

भिलाई-3 और चरोदा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। जेवरा सिरसा में तेज बारिश हुई। भिलाई-दुर्ग शहर में बहुत अधिक बारिश नहीं हुई, लेकिन आउटर इलाकों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग जिले में बारिश का आंकड़ा 10.6 मिमी. रहा। इस बारिश ने लोगों को तेज गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी।

एक दिन पहले शुक्रवार को दुर्ग जिले में बारिश नहीं हुई थी, जिसके बाद दोपहर में तेज धूप और शाम को बेतहाशा उमस का अहसास हो रहा था। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, दुर्ग जिले में करीब 42 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली है।

दुर्ग जिले में ओले गिरे

ऐसा ही मौसम अगले दो दिन और बरकरार बना रह सकता है। इस तरह द्रोणिका और साइक्लोन की स्थितियों को मिलाकर तीन तरह के सिस्टम तैयार हो गए हैं, जिससे मौसम तंत्र प्रभावित हो रहा है। इससे रविवार को दुर्ग जिला सहित संभाग में ओलावृष्टि होने की संभावना है।

हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है, वहीं अधिकतम तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन होने की संभावना कम है। दुर्ग जिले के साथ-साथ दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा, कवर्धा और राजनांदगांव में भी बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम तंत्र को देखते हुए मौसम विभाग ने दुर्ग संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।