
CG Weather: चक्कर आया तो लेट गया, होश आया तब तक स्कूटी हो गई गायब. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम कमजोर हो गया है। इसके प्रभाव से मौसम तंत्र सक्रिय होगा और सूरज की तपिश में बढ़ोतरी होने की संभावना बनेगी।
अगले 24 घंटों में दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना कम है, लेकिन इसके बाद 19 अप्रैल से अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि होने की प्रबल संभावना बन रही है। इससे पहले दुर्ग जिले में बुधवार को दिन का पारा औसत से 1.6 डिग्री की गिरावट के बाद 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री की कमी के साथ 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन एकाध जगह पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
हालांकि, इसका प्रभाव दुर्ग संभाग में नहीं होगा। मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा व बालोद जिलों में तापमान की बढ़ोतरी संभावित है। एक्सपर्ट का कहना है कि मई शुरू होने के साथ ही दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री को क्रॉस कर जाएगा।
Updated on:
17 Apr 2025 12:32 pm
Published on:
17 Apr 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
