2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल की तुलना इस बार गर्मी कम! बादल-बारिश से मिली राहत, लेकिन फसलें बर्बाद..

CG Weather Update: बादल-बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन रबी व सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। अगले 5 दिनों तक यानी 20 अप्रैल तक अंधड़, बारिश का दौर रहेगा।

2 min read
Google source verification
10 साल की तुलना इस बार गर्मी कम! बादल-बारिश से मिली राहत, लेकिन फसलें बर्बाद..

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजधानी में अप्रैल का पिछले 10 सालों का ट्रेंड देखें तो पारा 44.7 डिग्री तक चढ़ा है, लेकिन इस बार 40 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। बादल-बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन रबी व सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। अगले 5 दिनों तक यानी 20 अप्रैल तक अंधड़, बारिश का दौर रहेगा। इस तरह अप्रैल का तीसरा सप्ताह भी बिना भीषण गर्मी के गुजर जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: भीषण गर्मी से राहत

संभावना है कि इस माह के आखिरी सप्ताह में कहीं-कहीं लू चल सकती है। पिछले 10 सालों में अप्रैल सबसे ठंडा गुजर रहा है। अप्रैल की शुरुआत से ही कई सिस्टम बनने से राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़, बारिश व ओले गिरने का दौर चल रहा है। इससे पारा अच्छा खासा लुढ़क गया है।

रायपुर की बात करें तो इस माह अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री से ज्यादा नहीं गया। जबकि 2017 व 2019 में 20 व 30 अप्रैल को 44.2 डिग्री रहा है। इस बार यह रेकार्ड नहीं टूटेगा। हालांकि अभी 30 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम हवा आने से प्रदेश में पारा लुढ़का है और कहीं-कहीं बारिश हो रही है और ओले भी गिर रहे हैं। अंधड़ भी चल रहा है।

राजधानी में पारा 38.5 डिग्री पर

राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री पर रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा और वहां पारा 38.6 डिग्री पर रहा। यही नहीं यह प्रदेश में सबसे ठंडा भी रहा और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बदले हुए मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक कम है।

देवभोग और बस्तर में बारिश

पिछले 24 घंटे में देवभोग में भारी बारिश हुई है। वहां 60 मिमी से ज्यादा पानी बरस गया। बस्तर संभाग के कुटरू में 50, ओरछा, नारायणपुर में 30-30, अमलीपदर, रामानुजगंज, रामचंद्रपुर, जगदलपुर, अंतागढ़ व नानगुर में 10 से 17 मिमी तक वर्षा हुई। पेंड्रारोड समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।

किसलिए बदला है मौसम

  • चार सिस्टम बने हुए हैं। तीन द्रोणिका व एक ऊपरी हवा का चक्रवात।
  • पिछले 10 साल में रायपुर में अधिकतम तापमान

वर्ष तापमान तारीख

2015 42.0 21
2016 44.0 22
2017 44.2 20
2018 41.8 21
2019 44.2 28
2020 40.7 18
2021 42.4 30
2022 44.1 29
2023 43.2 19
2024 42.8 19