त्योहार की वजह से अधिकाश लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग की लिस्ट लंबी हो गर्ई है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। अतिरिक्त कोच लगाने से यात्री आरक्षित बर्थ पर सफर कर सकेंगे।
दुर्ग@Patrika. होली त्योहार की वजह से अधिकाश लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग की लिस्ट लंबी हो गर्ई है। (Indian Railway) यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। (Holi Festival) अतिरिक्त कोच लगाने से यात्री आरक्षित बर्थ पर सफर कर सकेंगे।
इस ट्रेन में यात्रियों को गांधीधाम से 6 मार्च व पुरी से 9 मार्च को सुविधा मिलेगी
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पोरबंदर-हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 कोच उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त स्थायी एसी,गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 एवं 2 शयनयान कोच की सुविधा दी जा रही है। इस ट्रेन में यात्रियों को गांधीधाम से 6 मार्च व पुरी से 9 मार्च को सुविधा मिलेगी।
रविवार को दुर्ग से रवाना होगी
होली त्यौहार में होनेे वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने दुर्ग-पटना रुट पर स्पेशल ट्रेन चला रही है।एक फेरे के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार को दुर्गस्टेशन से छुटेगी। यह गाड़ी 9 मार्च सोमवार को 11:45 बजे पटना पहुंचेगी । यात्रियों की सुविधा के लिए इस गाड़ी को रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर में स्टापेज दिया गया है। यह ट्रेन 11 मार्चको पटना से 12:45 बजे छुटकर अगले दिन 12 मार्च को सुबह 10:30 बजे दुर्गपहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 एसएलआर कोच, 2 सामान्य श्रेणी के कोच 14 स्लीपर कोच 2 एसी थ्री कोच एवं 1 एसी टू कोच सहित कुल 21 कोच है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.