
अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियो को मिला ईनाम (Photo Patrika)
CG News: रक्षित केंद्र में शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस परेड की सलामी एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा ली गई। परेड में जिले भर के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे अनुशासन और परिपाटी के साथ सम्मिलित हुए।
परेड की सलामी के पश्चात एसएसपी ने परेड में शामिल अधिकारियों एवं जवानों की वेशभूषा का निरीक्षण किया। इस दौरान बेहतर वेशभूषा और अनुशासन का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके बाद पुलिस के स्वान दल, बैंड पार्टी और शासकीय वाहनों का भी गहन निरीक्षण किया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने में उपयोगी वाहनों की स्थिति की समीक्षा की।
सभी संबंधित अधिकारियों को वाहनों को हमेशा कार्यशील और बेहतर स्थिति में रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) चंद्रप्रकाश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) अनूप लकड़ा, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विवेचना करने वाले हुए सम्मानित
परेड के उपरांत उत्कृष्ट विवेचना करने वाले विवेचकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल पुलिस बल की अनुशासनबद्धता और तत्परता का प्रतीक रहा, बल्कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के प्रोत्साहन का भी माध्यम बना।
Published on:
31 May 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
