
बाथरूम में नहाते समय भोपाल के युवक ने भिलाई की युवती को वीडियो कॉल कर बनाई अश्लील क्लीपिंग, फिर...
भिलाई@Patrika. मोबाइल पर अनजाने में शुरू हुई बातचीत ने युवती को मुसीबत में डाल दिया। (Bhilai cyber crime) शातिर युवक ने दोस्ती कर मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला बढ़ाया, फिर शादी का प्रलोभन दिया। (Porn video) इस बीच वाट्सएेप से वीडियो कॉलिंग कर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। (Video calling from Wattsapp) इस रिकॉर्डिंग को गूगल प्ले स्टोर के एेप के जरिए अश्लील क्लिपिंग में बदल डाला। (Porn clipping )आखिर में उस क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देने लगा। उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। (Action under the IT Act)
पीडि़त युवती ने पुलिस की मदद ली। (Bhilai crime news)पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर संबंधित मोबाइल नंबरों की पड़ताल की। सुपेला थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि मोबाइल नम्बर ८८७८३१०७८७, ७८७९४०४०८१, ८७७०४८१३१७ से युवती को फोन किए गए थे। तीनों मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए तो वह भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र के मयूर विहार निवासी राहुल मौर्य के निकले। (Bhilai patrika news)
पीडि़ता की रिश्तेदार बनकर पुलिसवालों ने की बातचीत
पुलिस ने पीडि़ता के तरफ से रिश्तेदार बनकर राहुल मौर्य से बात की। पीडि़ता की रिश्तेदार समझकर युवक ने पुलिस को भी धमकी दे डाली। सीएसपी अजीत यादव के मार्गदर्शन में उसे पकडऩे के लिए टीम गठित की गई। टीम भोपाल रवाना हुई और अशोका गार्डन पुलिस की मदद से राहुल मौर्य के घर पहुंच गई। राहुल को वहीं पकड़ लिया गया। दोनों पैर से विकलांग राहुल बैसाखी के सहारे चलता है।
ऐसे युवती से किया संपर्क
राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने अंदाज से नंबर डायल किए। इसमें एक कॉल लड़की ने रिसीव किया। इसके बाद वह अक्सर कॉल करने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी। सिलसिला आगे बढ़ा तो उसने प्यार का इजहार कर दिया। शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने उसे स्वीकर कर लिया। इसके बाद उनके बीच वाट्सएेप पर चैटिंग और वीडियो कॉलिंग होने लगी। करीब दो महीने तक यह चलता रहा।
आरोपी प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील बाते करने लगा
पुलिस ने बताया कि दोनों बातचीत के दौरान काफी करीब पहुंच गए। आरोपी प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील बाते करने लगा। एक दिन युवती को बाथरूम में नहाते समय वाट्सएेप पर वीडियो कॉल करने को कहा। युवती उसके झांसे में आकर नहाते समय वीडियो कॉल की और बातचीत किया। राहुल ने उसका फायदा उठाकर गूगल प्ले स्टोर से एेप (एेहतियात के तौर पर एेप का नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा) अपलोड किया था। उससे युवती से हुई वाट्सएेप वीडियो कॉल की अश्लील फोटो क्लीपिंग बना ली। उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई
रोहित कुमार झा, एएसपी ने बताया कि एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा युवती को वीडियो कॉलिंग कर उसके अंतरंग क्षणों की रिकॉर्डिंग कर लिया था। उसे वायरल करने की धमकी देता था। आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
12 Jul 2019 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
