1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान से मारने की धमकी देकर युवती से करता रहा हर दिन बलात्कार, मौका मिलते ही थाने पहुंची पीडि़ता

पीडि़ता ने मुश्किल से आरोपी के चंगुल से बचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Mar 15, 2018

patrika

भिलाई .जगदलपुर से अपने रिश्तेदार के यहां आई 23 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फांसकर शादी का झांसा देकर दो माह तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही छावनी थाने में मारपीट के मामले में अपराध दर्ज है। पीडि़ता ने मुश्किल से आरोपी के चंगुल से बचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Read more: 16 मार्च को अगर आप करने वाले हैं ट्रेन से सफर तो इस खबर को जरूर पढि़ए, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने ...

युवती को फंसाया था प्रेमजाल में
छावनी थाना टीआई सुरेन्द्र उके ने बताया कि पीडि़ता जगदलपुर की रहने वाली है। वह प्रापर्टी डीलर्स का काम करती है। दो माह पूर्व वह प्रगति नगर में अपने रिश्तेदार के घर आई थी। जहां प्रगति नगर बसंत टाकिज के पीछे रहने वाले आरोपी अजय दानी ऊर्फ दमड़ी (२५) से उसकी पहचान हुई। आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया।

युवती के साथ किया दुष्कर्म
एक दिन युवती को अपने घर ले गया, जहां चाय नाश्ता कराया और जोर जबरदस्ती कर उसके साथ मुंह काला किया। युवती से कहा कि किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे। आरोपी ने शादी का झांसा दिया। मजबूर होकर युवती उसके साथ रहने लगी। लोकलाज के भय से परिजनों ने भी इसकी शिकायत थाना में नहीं की।

चंगुल से भाग पहुंची जगदलपुर, लिखाई थाने में रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि युवती आरोपी के साथ रहने लगी। आरोपी घर से कहीं नहीं जाता था और युवती को परेशान करने लगा। एक दिन युवती को मौका मिला। तब वह भाग निकली और सीधे जगदलपुर अपने घर पहुंची। अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की मदद से ९ मार्च को जगदलपुर थाना में आरोपी अजयदानी के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया। पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज कर छावनी थाना भेज दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।