9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Bhilai: आईआईटी भिलाई में 100 करोड़ से बनेगा रिसर्च पार्क, स्टाफ के लिए होगा आवास का निर्माण

IIT Bhilai: आईआईटी भिलाई को करीब 100 करोड़ मिलेंगे। इससे आईआईटी भिलाई का 2028 तक कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर दोगुना हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

May 10, 2025

IIT Bhilai: बीटेक छात्र की संदिग्ध मौत… IIT भिलाई में छात्रों का हंगामा, रातभर छात्रों का प्रदर्शन...(photo-patrika)

IIT Bhilai: बीटेक छात्र की संदिग्ध मौत… IIT भिलाई में छात्रों का हंगामा, रातभर छात्रों का प्रदर्शन...(photo-patrika)

IIT Bhilai: आईआईटी भिलाई की भव्यता अभी और बढ़ेगी। भारत सरकार ने देश के 5 नए आईआईटी के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपलपमेंट के लिए 6400 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इसमें आईआईटी भिलाई को करीब 100 करोड़ मिलेंगे। इससे आईआईटी भिलाई का 2028 तक कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर दोगुना हो जाएगा। आईआईटी कैंपस में नए कोर्स का आगाज होगा। इसके लिए नए डिपार्टमेंट भवन तैयार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: IIT Bhilai: आईआईटी भिलाई में 100 करोड़ से बनाया जाएगा रिसर्च पार्क, दो नए हॉस्टल का होगा निर्माण

विद्यार्थी बढ़ने के साथ ही कैंपस में दो नए हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि, आईआईटी भिलाई कैंपस में 100 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक रिसर्च पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह रिसर्च पार्क जहां एक तरफ आईआईटी भिलाई के विद्यार्थी और शोधार्थियों को नई टेक्नोलॉजी और शोध से रूबरू कराएगा, इसका उतना ही फायदा छत्तीसगढ़ के अन्य शोधार्थियों को भी मिल सकेगा।

इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में छत्तीसगढ़ को नई पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ सरकार अपने स्तर पर रिसर्च पार्क की शुरुआत करने जा रही है, लेकिन प्रदेश के उन रिसर्च पार्क के साथ-साथ आईआईटी भिलाई कैंपस में भी रिसर्च पार्क की शुरुआत होगी। इस रिसर्च पार्क के जरिए आईआईटी भिलाई उद्योग-अकादमिक संबंधों को मजबूत करेगा।

इन आईआईटी को मिलेगा फंड

भारत सरकार ने आईआईटी भिलाई के साथ-साथ आईआईटी तिरुपति, आईआईटी पलक्कड़, आईआईटी जमू और आईआईटी धारवाड़ के लिए भी डेवलपमेंट फंड्स की घोषणा की है। इन तमाम आईआईटी में रिसर्च पार्क स्थापित करने स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन आईआईटी में प्रोफेसर स्तर के 130 संकाय पदों के सृजन को भी स्वीकृति दे दी। कैंपस में नए विषयों का आगाज होगा।

आईआईटी भिलाई के कुटेलाभाठा स्थित स्थायी कैंपस के फर्स्ट फेज निर्माण कार्य में करीब एक हजार करोड़ रुपए का खर्च आया था। जबकि इस बार फेज-बी के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपलपमेंट के लिए फंड मिलेगा। इस राशि को आईआईटी को 2028 तक खर्च करना होगा।

फेज-बी के 900 करोड़ से आईआईटी भिलाई की फैकल्टीज और स्टाफ के लिए आवास का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियाें के लिए नई प्रयोगशालाएं तैयार होंगी। एक लेक्चर हॉल भी बनाएंगे। राशि पांच आईआईटीज को मिलनी है।

भारत सरकार ने देश के नए पांच आईआईटी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए करीब 6400 करोड़ रुपए का ऐलान किया है। आईआईटी भिलाई को इसमें करीब 900 करोड़ रुपए मिलना अनुमानित है। सौ करोड़ सेरिसर्च बनेगा। प्रो. राजीव प्रकाशडायरेक्टर, आईआईटी भिलाई