
CG Crime
CG Crime: चाकू की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चाकू और मोबाइल जब्त कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। इस मामले में शामिल एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 25 अक्टूबर को उज्जवल जायसवाल ने शिकायत की थी। उसे आरोपी किशन, ढोल, माजिद खान और मिथलेश पाठक ने नवीन कालेज मैदान खुर्सीपार में मिलने बुलाया। वहां आरोपी माजिद खान ने उज्जवल से 20 हजार रुपए की मांग की। उज्जवल ने पैसे देने से इनकार कर दिया। माजिद ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। चाबी मांगने पर नहीं दे रहा था।
उसी समय माजिद के दोस्त आरोपी ढोल, किशन और मिथलेश आकर खंजर निकाल लिए। उस पर वार कर दिया, जिससे उसे चोट आई और वह काफी डर गया। आरोपियों ने उज्जवल को जान से मारने की धमकी देकर उसकी मां से 20 हजार रुपए मंगाए। उज्जवल ने अपनी मां को फोन कर ढोल के क्यूआर कोड में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कराया।
इसके बाद आरोपी भाग गए थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी ढोल, किशन और मिथलेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार आरोपी माजिद की तलाश की जा रही है।
Updated on:
30 Nov 2024 02:00 pm
Published on:
30 Nov 2024 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
