7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार… लोहे की रॉड से दोस्त को उतारा मौत के घाट, फिर थाने पहुंचकर बोला – फ्रेंड को मार दिया हूं

Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में कांग्रेस के एक पार्षद ने मंगलवार को रॉड से पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Crime News

Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने अपने ही दोस्त की लोहे के रॉड से सिर फोड़कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील के रॉड को बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी। इसके बाद नशे की हालत में कांग्रेस पार्षद ने हमला किया। थाने में जाकर बोला- दोस्त को मार दिया हूं। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानिए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार 5 नवंबर को लगभग दोपहर 3 बजे आरोपी आनंद कश्यप निवासी नवागढ़ द्वारा थाना नवागढ़ में सूचना दी कि लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी निवासी नवागढ़ से पुरानी रंजिश था। इसके द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था, इस दौरान गुस्से में आकर उसे स्टील के रॉड से सिर, चेहरे में ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दिया।

नवागढ़ पुलिस को हत्या की सूचना मिलने पर चांपा रोड नवागढ़ जगदीश के दुकान के पास जाकर देखा तो मृतक लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। आरोपी ने रॉड से चेहरे, सिर में कई बार मारा गया था और वह अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसको तत्काल थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्रवाई में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, जिसमें रॉड से सिर एवं चेहरे में कई जगह गंभीर चोट आई है, जिसके कारण मृत्यु होना पाया गया।

यह भी पढ़े: CG Crime News: BSF जवान समेत 4 लोगों से मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पहले भी हो चूका विवाद

आरोपी के खिलाफ थाना नवागढ़ में धारा 103 (1) कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी आनंद कश्यप को घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी से पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा हो चुका था। इसके कारण दोनों के बीच रंजिश था। पुराने विवाद को लेकर गुस्से में आकर स्टील के रॉड से उसके चेहरे, सिर में कई बार हमला किया। जिसके बाद मरा समझ कर थाना नवागढ़ में सूचना देना बताया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का रॉड बरामद किया गया है।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने मोहनीश केशरवानी की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल रॉड को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।