
आरटीई एडमिशन को दो दिन शेष: पोर्टल से गायब हो हुई 10 निजी स्कूल
भिलाई. शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित आरटीइ की 25 प्रतिशत सीटों में दाखिला शुरू हो चुका है। पर जिले के 10 नोडल ऐसे हैं जहां के कई स्कूलों में रिक्त सीटों की संख्या पोर्टल पर नजर ही नहीं आ रही है। इन स्कूलों के लिए आवेदन करने वाले पालक कई दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कुछ पालकों ने जब डीईओ से शिकायत की तब जाकर डीईओ ने लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा।
एडमिशन में सिर्फ दो दिन बचे
पर अब तक पोर्टल में सुधार नहीं हुआ। पालकों का कहना है कि एडमिशन में सिर्फ दो दिन बचे हैं ऐसे में अब तक पोर्टल में सुधार नहीं हुआ है। अगर वे इस बार फार्म नहीं भर पाए तो उनके बच्चे ओवर एज हो जाएंगे और उन्हें आरटीइ का फायदा नहीं मिल पाएगा। इधर आरटीइ में अब तक 52०० से ज्यादा आवेदन ऑनलाइन हो चुके हैं।
मार्च में की थी शिकायत
बोरसी में निवासी राकेश बंजारे ने बताया कि बेथनी स्कूल दुर्ग की कक्षा पहली के लिए पहले उन्होंने जनवरी में ऑफ लाइन आवेदन दिया था। इसके बाद लगातार वे नोडल के पास जानकारी लेने जाते रहे, लेकिन वहां तो पोर्टल में स्कूलों की संख्या ही दर्ज नहीं की गई। जबकि नोडल के पास सीटों की जानकारी उपलब्ध है। विभाग की मानें तो आरटीइ के लिए आरक्षित सीटों की संख्या स्कूल को स्वयं पोर्टल में अपडेट करना था, लेकिन उन्होंने नहीं किया।
इन स्कूलों की सीटें शो नहीं
पोर्टल में जिले की दस अलग-अलग नोडल की एक-एक स्कूल में आरक्षित सीटों की संख्या नहीं नजर आ रही है। इन स्कूलों में खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग, छत्तीसगढ़ आदर्श विद्यालय पाटन, राष्ट्रीय भारती हाइ स्कूल, कुसुम देवी विद्यालय, शांति विद्या निकेतन, शारदा विद्यालय बासीन, हेरिजेट इंटनरेशनल पब्लिक स्कूल , बेथनी विद्यालय दुर्ग, गांधी मेमोरियल स्कूल अहिवारा शामिल हैं।
सुधारने भेजा है पत्र
सहायक संचालक दुर्ग अमित घोष ने बताया कि पोर्टल में कुछ स्कूलों की सीटें शो नहीं कर रही थी। कार्यालय से डीपीआई को पत्र भेजा है। वहां बात हो गई है। पोर्टल में सुधार किया जा रहा है।
Published on:
24 May 2018 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
