
Chhattisgarh News: हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी की केंद्रीय जेल में मौत हो गई। मृतक सेवकराम निषाद खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शुभम हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। जेल में दाखिल करने के पूर्व नियमानुसार हेल्थ चेकअप किया गया था, तब उसे कोई बीमारी नहीं थी।
पद्मनाभपुर टीआई अनिल साहू ने बताया कि घटना 21 फरवरी रात की है। 8 मार्च 2023 से खुर्सीपार निवासी सेवकराम निषाद (40 वर्ष) हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसका लीवर, किडनी खराब हो गया था। उसके कान में इंफेक्शन हो गया था। जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इस बीच उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
गैंगस्टर तपन भीइसी मामले में जेल में
खुर्सीपार थाना अंतर्गत 8 मार्च 2023 को शुभम राजपूत की हत्या हुई थी। मुख्य आरोपी सेवकराम निषाद ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने गैंगस्टर तपन सरकार के इशारे पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में तपन सरकार भी वर्तमान में जेल में बंद है।
मृतक मार्च 2023 से हत्या के प्रकरण में बंद था। मामला अभी अंडर ट्रायल है। उसे टीवी की बीमारी थी। कान सड़ गया था। 21 फरवरी को उसकी मौत हो गई। -अभिषेक राय, अधीक्षक केंद्रीय जेल, दुर्ग
Published on:
27 Feb 2024 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
