16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raigarh: स्टाइगर से जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्रवाई

Crime News: स्टाइगर से जुआ खेलने वाले 10 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई जूटमिल व पूंजीपथरा पुलिस ने की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वासु रेस्टोरेंट के सामने नेशनल हाईवे रोड किनारे सार्वजनिक स्थान जामटिकरा के पास कुछ व्यक्ति स्टाईगर गोटी से जुआ खिला रहे हैं।

2 min read
Google source verification
raigarh_1.jpg

Chhattisgarh News: स्टाइगर से जुआ खेलने वाले 10 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई जूटमिल व पूंजीपथरा पुलिस ने की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वासु रेस्टोरेंट के सामने नेशनल हाईवे रोड किनारे सार्वजनिक स्थान जामटिकरा के पास कुछ व्यक्ति स्टाईगर गोटी से जुआ खिला रहे हैं। जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर मौके से 4 जुआरियों को पकड़ा।

यह भी पढ़ें: क्या 'भूतों' के नाम से जारी हो रहा था राशन, K-ycअपडेट में हुआ बड़ा खुलासा

इसमें हरि चौहान पिता स्व. दीनबंधु चौहान उम्र 34 वर्ष निवासी कयाघाट हनुमान मंदिर के पास वार्ड नंबर 29 थाना जूटमिल, अनुज बरेठ पिता बुदेश्वर बरेठ उम्र 23 वर्ष निवासी जेलपारा गुरूघासीदास बाबा चौक के पास थाना जुटमिल, नितेश चौहान पिता नवीन चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी हीरानगर मिटठुमुड़ा वार्ड नंबर 35 थाना जुटमिल व महावीर चौहान पिता स्व. प्रवीण कुमार चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी हीरा नगर दुर्गा चौक शामिल थे। उनके पास से 3 स्टाईगर गोटी और नगद 1360 रुपए जब्त किए गए।

वहीं इसी तरह की कार्रवाई पूंजीपथरा पुलिस ने भी की। बीते रविवार को पूंजीपथरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तराईमाल और गेरवानी साप्ताहिक बाजार में स्टाईगर गोटी से जुआ खेलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोंडागांव में हादसा! तेज रफ्तार पिकअप वाहन पेड़ से टकराईं, मौके पर सैकड़ों मुर्गियों व परिचालक की मौत

ऐसे में पुलिस टीम साप्ताहिक बाजार पहुंची। वहां दिलेश्वर ओगरे पिता दामोदर ओगरे उम्र 40 वर्ष निवासी मिट्ठुमुडा जुटमिल, राकेश लहरे पिता स्व. मोतिराम उम्र 33 वर्ष निवासी जेलपारा रायगढ़, अरूण बर्मन पिता स्व. उदय राम बर्मन उम्र 29 वर्ष जेलपारा रायगढ़ गेरवानी साप्ताहिक बजार, विक्की साव पिता रामलाल साव उम्र 23 वर्ष निवासी सोनूमुडा बजरंगपारा, सुभाष यादव पिता स्व. बुधसेन यादव उम्र 34 वर्ष निवासी जेलपारा रायगढ़, गंगाराम ओगरे पिता नवजीवन उम्र 24 वर्ष निवासी जुटमिल मौदहापारा को पकड़ा। आरोपियों के पास से 2440 रुपए और 6 स्टाईगर गोटी जब्त की गई है।