
राजनांदगांव. स्पोट्र्स हॉस्टल भुनेश्वर ने आर्टिलरी सेंटर नासिक को एक आसान मैच में 5-0 गोल से पराजित करते हुए स्टेडियम समिति द्वारा आयोजित 76 वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के लीग राउंड मे प्रवेश कर लिया। दर्शकों की चहेती टीम सेल एकादमी, राउरकेला ने अपना विजय अभियान प्रारंभ करते हुए हॉकी झारखण्ड को एकतरफा मुकाबले में 6-1 गोल से पराजित किया। प्रतियोगिता में नीलू शर्मा अध्यक्ष राज्य खाद्य भंडार निगम ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी। शुक्रवार से स्पर्धा में लीग राउंड के मैच प्रारंभ होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच एकतरफा रहा, जिसमें स्पोट्र्स हॉस्टल भुनेश्वर ने आर्टिलरी सेंटर, नासिक पर 0 के मुकाबले 5 गोल से जीत दर्ज करते हुए स्पर्धा के लीग राउंड में प्रवेश किया। मैच के प्रारंभ से ही भुनेश्वर के खिलाड़ी नासिक पर हावी हो गए और 16 वें मिनट में सुधीर कजूर ने मैदानी गोल से और 29 वें मिनट मे नीलम एक्सेस ने पेनाल्टी स्टोक को गोल मे तब्दील कर मध्यान्तर पूर्व 2-0 गोल से बढ़त दिला दी थी। उतराद्र्ध के खेल में भी भुनेश्वर की टीम 2-0 गोल के बढ़त का फायदा उठाते हुए अपने गोल अंतर को बढ़ाते हुए 44 वें मिनट में संजीब एक्का, 58 वें मिनट में संजय खलखो और 69 वें मिनट में अमित सिरमाको द्वारा किए गए गोल की बदौलत 5-0 गोल से मैच अपने पक्ष में करने में सफल रहीं।
राउरकेला ने झारखण्ड को 6-1 गोल से पराजित कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया
दूसरा मैच भी एकतरफा रहा, जिसमें सेल हॉकी एकादमी, राउरकेला ने हॉकी झारखण्ड को 6-1 गोल से पराजित करते हुए प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। मैच के प्रारंभ में 9 वें मिनट में झारखण्ड ने नोवेल टोपनो के गोल से बढ़त बना ली थी, लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और सेल ने 12 वें मिनट मे पेनाल्टी कार्नर बनाया, जिस पर नवीन कुजूर ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद सेल के खिलाडिय़ों ने झारखंड पर दबाव बनाए रखा और 30 वें मिनट मे उसके अबिराम लुगुन ने गोल कर 2-1 गोल की बढ़त मध्यान्तर पूर्व दिला दी। उतराद्र्ध के खेल मे भी सेल ने लगातार एक के बाद एक और गोल करते चले गए। सेल की ओर से 37 वें मिनट में अबिराम लुगुन, 52 वें मिनट में जयप्रकाश पटेल, 56 वें मिनट मे अमित टोप्पो, 65 वें मिनट में एम धनंजय ने गोल कर मैंच 6-1 गोल से अपने पक्ष में करते हुए लीग राउंड में प्रवेश कर लिया।
आज से लीग राउंड का मैच
पहला मैच दोपहर 12 बजे से स्पोट्र्स हॉस्टल भुनेश्वर विरूद्ध इस्टर्न रेल्वे कोलकाता
दूसरा मैच दोपहर 1.30 बजे से इंडियन बैंक, चेन्नई विरूद्ध सेल एकादमी, राउरकेला
Published on:
28 Dec 2017 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
