28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छत्तीसगढ़ के इस ऐप से मिल रही चोरी हुई गाड़ियां , सीएम ने एक दिन पहले किया लॉन्च

CG News: सशक्त ऐप को एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने लांच किया और ऐप ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। पता चला कि एक बाइक दुर्ग स्टेशन पर खड़ी है। उनके मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग टीम को लेकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Dec 07, 2024

CG News

CG News

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सशक्त ऐप को एक दिन पहले ही लांच किया और ऐप ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया। दुर्ग पुलिस ने स्टेशन के पास से एक चोरी की बाइक को बरामद करने में सफल रही। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर वाहन मालिक को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: CM साय ने समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप किया लॉन्च, कहा- साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती

मोहन नगर थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि सशक्त ऐप के नोडल अधिकारी डॉ. संकल्प राय ने करीब 350 वाहनों की चेकिंग की। पता चला कि एक बाइक दुर्ग स्टेशन पर खड़ी है। उनके मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग टीम को लेकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे। संदेही गाड़ी के इंजन, चेसिस नंबर और पंजीयन का मिलान किया। चोरी की एक बाइक बरामद किया गया। चेसिस नंबर मिलान करने पर गाड़ी की पहचान हो गई।

थाना में दर्ज था अपराध

डॉ. संकल्प राय ने बताया कि बाइक जेवरा सिरसा में रहने वाले व्यक्ति की थी। 12 जून 2024 को जिला अस्पताल के पास से चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 16 जून 2024 को दर्ज की गई थी।