18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना लॉकडाउन में अच्छी खबर : हेमचंद विवि के विद्यार्थी आईआईटी खडग़पुर के ई-लाइब्रेरी से पढ़ सकेंगे

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बढिय़ा खबर है। अब वे आईआईटी खडग़पुर की ई लाइब्रेरी से अपनी जरूरत की हर किताब पढ़ सकेंगे। इसका फायदा सबसे अधिक बीएससी, एमएससी के विद्यार्थियों को होगा।

2 min read
Google source verification
कोरोना लॉकडाउन में अच्छी खबर : हेमचंद विवि के विद्यार्थी आईआईटी खडग़पुर के ई-लाइब्रेरी से पढ़ सकेंगे

कोरोना लॉकडाउन में अच्छी खबर : हेमचंद विवि के विद्यार्थी आईआईटी खडग़पुर के ई-लाइब्रेरी से पढ़ सकेंगे

भिलाई@Patrika. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बढिय़ा खबर है। अब वे आईआईटी खडग़पुर की ई लाइब्रेरी से अपनी जरूरत की हर किताब पढ़ सकेंगे। इसका फायदा सबसे अधिक बीएससी, एमएससी के विद्यार्थियों को होगा। आईआईटी खडग़पुर देश की तकनीकी शिक्षा संस्थान है, जो अपने विद्यार्थियों को वल्र्ड क्लास ई-लाइब्रेरी मुहैया कराती है, यानी अब यह सुविधा हेमचंद विवि के विद्यार्थियों को भी मिल गई है, हालांकि ई-लाइब्रेरी का एक्सेस लॉकडाउन तक में ही होगा। हेमचंद विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि

कुलपति पल्टा को आया पत्र
आईआईटी खडग़पुर की नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया प्रोजेक्ट के कम्प्यूटर साइंस विभाग के संयुक्त प्रधान अन्वेषक डॉ. पार्य प्रतिम दास ने कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी। कहा कि संबंधित विद्यार्थियों को लाइब्रेरी एक्सेस करने के लिए पंजीयन करना होगा। यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। पंजीकरण के बाद विद्यार्थियों को एक लॉगइन पासवर्ड मिलेगा, जिससे वे अपनी कक्षा एवं पाठ्यक्रम की बुक्स पढ़ सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि इस ई-लाइब्रेरी में ह्युमानिटीज की किताबें भी पढऩे को मिल जाएंगी, जिसकी कीमत बाजारों में हजारों में होती हैं।

Read More : हेमचंद विवि : लॉकडाउन के दौरान होगी ऑनलाइन पढ़ाई, माशिमं की उत्तरपुस्तिका का हर बंडल होगा सेनेटाइज

आईआईटी देगा यह कंटेंट
इनमें कोर्स मटेरियल के साथ-साथ प्रायोगिक कक्षाओं का मोनोग्राफ, पीएचडी थीसिस, आदि उपलब्ध हैं। इनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विषयों के साथ सोशल साइंस संकाय के विषय जैसे इतिहास, राजनीति शास्त्र, भाषाएं, गणित, लाइब्रेरी साइंस, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजषास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान की किताबें और जर्नल भी मिल जाएंगे।

Read More : हेमचंद विवि : कम गैप देकर अवकाश के दिनों में भी ली जाएगी परीक्षाएं, विद्यार्थी अपनी तैयारी पूरी रखें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.