3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : सर्दी-खांसी और बुखार से महिला की संदिग्ध मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

भिलाई क्षेत्र की 25 वर्षीय विवाहिता की मौत होने से पूरा प्रशासन सख्ते में है। दरअसल महिला की मृत्यु की वजह बीमारी तो है लेकिन लक्ष्ण कोरोना जैसे थे। यही कारण है कि मंगलवार अलसुबह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने मृतक परिवार से संपर्क कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

3 min read
Google source verification
Corona: कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर निकलकर आया व्यापारी

Corona: कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर निकलकर आया व्यापारी

दुर्ग@patrika. भिलाई क्षेत्र की 25 वर्षीय विवाहिता की मौत होने से पूरा प्रशासन सख्ते में है। दरअसल महिला की मृत्यु की वजह बीमारी तो है लेकिन लक्ष्ण कोरोना जैसे थे। यही कारण है कि मंगलवार अलसुबह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने मृतक परिवार से संपर्क कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को मॉरच्युरी में रखने से पहले सैंपल लिया गया। (Corona virus)

अंतिम संस्कार में चार से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति की अनुमति नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही महिला का अंतिम संस्कार किस तरह कराया जाएगा इस पर निर्णय लिया जाएगा। और रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो पहले शव को एहतियात बरते हुए थ्रीलेयर कवर किया जाएगा। इसके बाद बंद गाड़ी में शव को उस स्थान पर ले जाया जाएगा जहां पर अंतिम संस्कार करना है। अंतिम संस्कार में चार से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर रिपोर्ट सामान्य आता है तो परिजन अपने रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर सकेंगे। सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन करते हुए अंतिम संस्कार कार्यक्रम में परिजन-रिश्तेदार भी शामिल हो सकेंगे। Covid-19

स्पर्श अस्पताल से लाया जिला अस्पताल
जानकारी के मुताबिक महिला की तबीयत 8 दिन पहले खराब हुई थी। इसके बाद उसे सोमवार की शाम स्पर्श अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो घंटे रखने के बाद उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने महिला को रात में जिला अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। बताया जाता है कि रात 10.30 बजे जिला अस्पताल लाते समय महिला की मौत हो गई। केजुअल्टी डॉक्टर ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।

रात 2 बजे केस हिस्ट्री पर चर्चा
केजुअल्टी डॉक्टर ने मौत को सामान्य बीमारी से होने की जानकारी अधिकारियों को दी। चूंकि महिला रेफर थी इसलिए डॉक्टरों ने शव को रात में ही परिजनों के हवाले कर दिया। रात लगभग 2 बजे सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर ने केजुअल्टी फोन कर ऑफिसर से केस हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली। इसके बाद स्पर्श हॅास्पिटल के डॉक्टरों से चर्चा की। चर्चा के दौरान खुलासा हुआ कि महिला को सर्दी खांसी के अलावा बुखार की भी शिकायत थी। सीने में समस्या बताने पर वहां से हायर सेंटर रेफर किया था।

सुबह 4 बजे दी सूचना
जैसे ही मामला स्पष्ट हुआ जिला अस्पताल प्रशासन ने सुबह 4 बजे कर्मचारियों का दल भिलाई रवाना किया। स्पर्श हॅास्पिटल से महिला का एड्रेस लेने के बाद टीम सुबह 6 बजे मृतक परिवार से मुलाकात की और सैंपल लिया। इसके बाद आंशकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनुरोध किया कि वे शव को अपने साथ मॉरच्युरी ले जाएंगेे। रिपोर्ट आने के बाद ही वे शव को उनके हवाले करेंगेे।

मिनट टू मिनट जानकारी दी
इस प्रकरण को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन के अधिकारी सख्ते में थे। कलेक्टर अंकित आंनद के निर्देश पर सैंपल को स्पेशल प्रकरण तैयार कर एम्स भेजा गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस सैंपल का जांच अनिवार्य मानते हुए अलग से की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सैंपल रिपोर्ट बुधवार शाम तक आएगा।

रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कहने की स्थिति में
डॉ. पी बालकिशोर, सिविल सर्जन दुर्ग ने बताया कि लक्ष्ण के आधार पर हमने मृतक महिला का सैंपल लिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कहने की स्थिति में है। मामले का खुलासा होते ही बिना विलंब किए सैंपल लिया गया है। वर्तमान में सावधानी पूर्वक शव को मॉरच्युरी में रखा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.