31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hemchand Yadav University: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के नए कुलपति की जल्द होगी घोषणा, ये 11 नाम हुए शार्ट लिस्ट

Hemchand Yadav University प्रदेश में पहले कुलपति चयन उनके आवेदनों के आधार पर किए जाते थे। अब कुलपति चयन का तरीका बदल गया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा भी इंटरव्यू के जरिए ही इस पद तक पहुंची थी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jan 11, 2025

Hemchand Yadav University

Hemchand Yadav University

Hemchand Yadav University: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का नया कुलपति कौन होगा, इसका फैसला करने कुलपति चयन समिति ने पहले पड़ाव में करीब 11 उमीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है। दूसरे और फाइनल पड़ाव में अब कुलाधिपति की अध्यक्षता में पैनल इनके इंटरव्यू के जरिए योग्य कुलपति का चयन करेगा। सूत्रों ने बताया कि, इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है। शुक्रवार को भी योग्य कुलपति की तलाश के लिए उमीदवारों के इंटरव्यू हुए। कुलपति बनने करीब 80 प्रोफेसरों ने आवेदन किया था। स्क्रूटनी कर सबसे योग्य 11 उमीदवारों को अलग किया।

यह भी पढ़ें: VC powers taken away: कुलपति की छीन ली गईं शक्तियां, संत गहिरा गुरु विवि में धारा 52 लागू, राजपत्र में हुआ प्रकाशन

इसके बाद इन तमाम नामों का इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रदेश में पहले कुलपति चयन उनके आवेदनों के आधार पर किए जाते थे। अब कुलपति चयन का तरीका बदल गया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा भी इंटरव्यू के जरिए ही इस पद तक पहुंची थी। उस समय की कुलाधिपति रहीं अनुसुईया उइके ने उनका साक्षात्कार लिया था।

जल्द मिल सकता है नया कुलपति

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को 15 जनवरी तक नया कुलपति मिलने की संभावना है। राजभवन से नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। विवि का कुलपति बनने के लिए देशभर के प्रोफेसरों के साथ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने भी आवेदन किए हैं।

हेमचंद विश्वविद्यालय कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने कहा नए कुलपति की प्रक्रिया तेज हो गई है। राजभवन स्तर पर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस महीने नया कुलपति विश्वविद्यालय को मिल सकता है।

संभागायुक्त संभाल रहे कुलपति का दायित्व

कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रभार दुर्ग संभागायुक्त एसएन राठौर को दिया गया है। विश्वविद्यालय के अधिनियम के तहत वे स्थाई कुलपति की नियुक्ति या फिर अधिकतम 6 महीने के लिए इस प्रभार में रहेंगे। संभागायुक्त के पास खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी है। इस विवि में कुलपति का पद रिक्त है।

हेमचंद विवि को इस तरह मिले कुलपति

विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद साइंस कॉलेज दुर्ग के प्रोफेसर डॉ. एनपी दीक्षित को प्रथम कुलपति बने। फिर दुर्ग साइंस कॉलेज के ही वरिष्ठ प्रोफेसर और विवि के डीन डॉ. ओपी गुप्ता प्रभारी कुलपति रहे। फिर पं. रविशंकर शुक्ल विवि के प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र सराफ बने। संभागायुक्त महादेव कावरे को प्रभार दिया। फिर डॉ. अरुणा पल्टा कुलपति बनी।

Story Loader