
अपने हाइवा की ऐसी स्थिति देख रो पड़ा मालिक
CG Crime News: भिलाई। खुर्सीपार डबरापारा ट्रांसपोर्ट रोड आफताब गैरेज के पास खड़े हाइवा की चोरी हो गई थी। 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस हीरापुर रायपुर पहुंच गई। पता चला कि कबाड़ी बच्चा तिवारी के गोदाम में हाइवे पहुंचाया गया है।
जब तक पुलिस चिन्हित करती हाइवा के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। कार्रवाई के बाद हाइवा मालिक अनिल सिंह को हाइवा के टुकडे दिखाए गए। टूकड़े देखकर (bhilai उसके आंख से आंसू छलक गए। खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में रिसाली मैत्री नगर निवासी आयुष कुमार पांडेय, पद्मनाभपुर फाफाडीह निवासी आबिद अंसारी, उतई निवासी मोहम्मद अहमद, उरला निवासी मोहम्मद साकिर और भनपुरी के कबाड़ी शिव बच्चा तिवारी को गिरफ्तार कर चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की।
Published on:
10 Jul 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
