
भारी बारिश (AI Image)
Weather Update: बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने निन दाब क्षेत्र के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार को मौसम विभाग ने मानसून पट्टी के तहत दुर्ग जिले में भारी बारिश का अनुमान लगाया था, मगर बुधवार को मौसम तंत्र में हुए बदलाव के बाद अब वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण रहने के संकेत दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने दुर्ग संभाग में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान दिया है। हालांकि, मंगलवार की दोपहर में कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई थी, जिससे लगा था कि बारिश हो सकती है, लेकिन हवा के साथ बादल आगे बढ़ गए। दुर्ग जिले में दिन का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल, दुर्ग जिले का मौसम ठंडकभरा है। उमस नहीं है।
Published on:
03 Sept 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
