30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख लिए, फिर मांगे तीन लाख

CG News: प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र के साथ अश्लील वीडियो बनाया। फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 2 लाख रुपए वसूल लिया। उसके बाद फिर तीन लाख मांगने लगे।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 30, 2025

CG News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख लिए, फिर मांगे तीन लाख

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख लिए (Photo Patrika)

CG News: एक्सटार्सन और ब्लैकमेलिंग का एक और मामला सामने आया है। महीने भर में यह तीसरा मामला है। इस मामले में महिला ने अपनी छोटी बहन के पति के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग की साजिश रची। दोनों ने मिलकर एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र के साथ अश्लील वीडियो बनाया। फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 2 लाख रुपए वसूल लिया। उसके बाद फिर तीन लाख मांगने लगे। तब जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत की।

यह भी पढ़ें: रायपुर में सेक्सटॉर्शन गिरोह सक्रिय! छात्राओं और महिलाओं को फंसा कर ब्लैकमेल, अश्लील Video बनाकर वसूली

नंदिनी पुलिस ने आरोपी असलम रफीक उर्फ चिंटू दामिनी सोनी के खिलाफ धारा 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। आरोपी असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दामिनी फरार हो गई है। आरोपी असलम दामिनी की छोटी बहन का पति है, यानी दामिनी असलम की डेढ़सास (डेढ़साली) है।

छोटी बहन के पति के साथ रची साजिश

पुलिस ने बताया कि दामिनी ने अपनी छोटी बहन के पति असलम उर्फ चिंटू के साथ मिलकर एक्सटार्सन और ब्लैकमेल करने की पटकथा रची। असलम के बताए अनुसार दामिनी ने जितेन्द्र को अपने घर में बुलाया। दूसरे कमरे में उसके साथ अश्लील कृत्य की और उसका वीडियो बना लिया। 7 सिंतबर 2024 की शाम 7 बजे असलम और दामिनी जितेन्द्र के घर पहुंचे और उसे अश्लील वीडियो दिखाकर 2 लाख की मांग की। दामिनी ने धमकी दी कि पैसा नहीं दिया तो वीडियो को वायरल कर देगी। समाज में रहने लायक नहीं रहेगा। डर कर जितेन्द्र ने उसे 2 लाख रुपए दे दिया। बावजूद असलम और दामिनी उसे ब्लैकमेल करने लगे। उससे 3 लाख रुपए और मांगने लगे।

अप्राकृतिक कृत्य के बाद डरा कर वसूल लिया 29 लाख

जामुल थाना में जवाहर नगर के एक युवक ने शिकायत की। आरोपी ने सब्जी व्यवसाय खुलवाने का झांसा दिया। उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। उसका वीडियो बना लिया। फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। लोकलॉज के डर से आरोपी को 29 लाख रुपए दे दिया। टीआई राजेश मिश्रा ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी आलोक मिश्रा को गिरतार कर लिया।

महिला से फेसबुक से हुई दोस्ती फिर बढ़ गई नजदीकियां

नंदिनी पुलिस ने बताया कि 27 जून को आोरोपियों के साजिश का शिकार प्राइवेट कंपने के कर्मचारी ने शिकायत की। उसने पुलिस को बताया कि दामिनी ने सोशल मीडिया के जरिए जितेन्द्र कुमार साहू को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फिर मैसेज में उसका मोबाइल नंबर मांगा। इसके बाद दामिनी वाट्सऐप से बातचीत करने लगी। दामिनी और जितेन्द्र के बीच बीच नजदीकीयां बढ़ने लगी। दामिनी का विवाह कांकेर में हुआ था पर वह पति को छोड़कर आ गई थी।

आपसी सहमति से बने संबंध में कोई अपराध नहीं

आपसी सहमति से बने संबंध में कोई अपराध कारित नहीं होता। यदि किसी के साथ जबरदस्ती की गई तो उसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। एक्सटार्सन और ब्लैकमेल के मामले में जागरुक होने की जरुरत है। ऐसे किसी भी अनैतिक कार्य को न करें।

-पद्श्री तंवर,एएसपी व पुलिस प्रवक्ता