28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Durg Rape Murder Case: मासूम के साथ हैवानियत मामले में चाचा ही दरिंदा, फांसी पर चढ़ाने की मांग

Durg Rape Murder Case: 6 साल की बच्ची के चाचा उसके घर गया और उसे कन्या भोज कराने का झांसा दिया। मां के पास से उसे अपने बुआ के घर लाया, जहां वह रह रहा था। इसके बाद उसे छत पर ले गया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Apr 16, 2025

Durg Rape Murder Case: मासूम के साथ हैवानियत मामले में चाचा ही दरिंदा, फांसी पर चढ़ाने की मांग

Durg Rape Murder Case: मासूम के साथ हैवानियत के मामले में डीएनए रिपोर्ट आने के बाद आखिरकार चाचा ही दरिंदा निकाला। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने पूर्व में मासूम के चाचा को पाक साफ बताया था, लेकिन डीएनए परीक्षण के लिए भेजे गए तीन सैंपल में आरोपी चाचा का ही सैंपल मैच किया। अब परिजनों का कहना है कि वे जांच से संतुष्ट हैं। परिजनों ने कहा कि घर का ही सदस्य यदि हैवान बन गया है तो उसे सूली पर लटका दिया जाए।

यह भी पढ़ें: Durg Rape Murder Case: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामला अपडेट, चाचा का डीएनए हुआ मैच

दुर्ग में 6 अप्रेल सुबह 10 बजे की घटना है। 6 साल की बच्ची के चाचा उसके घर गया और उसे कन्या भोज कराने का झांसा दिया। मां के पास से उसे अपने बुआ के घर लाया, जहां वह रह रहा था। इसके बाद उसे छत पर ले गया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की मौत हो गई। तब उसे छुपाने के लिए घर से 9 मीटर दूर खड़ी कार में छुपा दिया। दिनभर परिजनों के साथ बच्ची को खोजता रहा। शाम को जब गाड़ी मालिक कार ले जाने के लिए पहुंचा, वह दरवाजा खोला तो उसे पता चला कि बच्ची उसकी गाड़ी में है। तब मामला उजागर हुआ।

परिजन जांच में करेंगे सहयोग

पुलिस संजीदगी और निष्पक्षता से जांच कर रही है। परिजनों से मिलकर एकत्र साक्ष्य और प्रमाण पर चर्चा की गई, वे संतुष्ट हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

पुलिस की जांच से संतुष्ट

आरोपी की बहन ने बताई कि पुलिस आज आई थी। आरोपी के संबंध में उन्होंने पूरे सबूत दिए। सबूतों को देखने के बाद उनकी जांच से संतुष्ट हैं। अब सीबीआई जांच की मांग नहीं है। उनका कहना है कि पहले भी कहा था कि आरोपी चाहे घर का ही क्यों न हो, यदि पुलिस सिद्ध कर देगी तो हम मान जाएंगे। वह घर का ही सदस्य क्यों न हो, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

किसी दबाव में नहीं परिवार

आरोपी के दादा-दादी और बहन ने खुलकर अपनी बात रखी। उनका कहना था कि वे पुलिस वालों के दबाव में नहीं हं। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की जांच से संतुष्ट हुए हैं। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जांच की। घटना स्थल से कार की दूरी को टेप से नापा भी।

पुलिस ने हटा लिया कैंप

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इससे आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ भी की। वहीं पड़ोसी कार मालिक को आरोपी समझ कर उसके घर को दो बार जलाया गया। पुलिस ने गंभीर घटना को लेकर वहां कैंप लगा दिया। इसके बाद पूरी जांच की। मंगलवार को पुलिस ने कैंप को हटा लिया।

यह है पुलिस के पास ठोस साक्ष्य

पुलिस ने बताया कि जब बच्ची मिली तो उसकी मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची। शव को फ्रीजर में रखा गया। डॉक्टरों ने पीएम किया और शव परिजनों को सौप दिया। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से सैंपल कलेक्ट किए। उसकी स्लाइड तैयार की गई, जो आरोपी चाचा से मैच कर गए। दूसरी कथरी (दरी) में बच्ची के ब्लड मिले थे। तीसरा आरोपी के अंडरवियर में भी बच्ची के खून के निशान थे। जब उसकी जांच की गई तो उसके टिशू पाए गए।

रेत में बच्ची खेल रही थी

बच्ची कन्या भोज के लिए घर से तैयार होकर आई थी। वह चप्पल उतार कर छत पर चली गई और रेत से खेल रही थी। उसी दौरान सामने कमरे में सोया दरिंदा चाचा उसे कमरे में खींच लिया। इसके बाद उस उसके साथ ह्ृदय विदारक घटना को अंजाम दिया।