
BJP प्रत्याशियों के विरोध के बीच वैशालीनगर सीट से संगठन की मुहर लगाकर भेजा एक नाम, पढि़ए चुनावी गणित
भिलाई. भाजपा ने प्रत्याशी घोषित करने में भले ही कांग्रेस से बाजी मार ली हो, लेकिन टिकट बांटने के बाद दावेदारों और कार्यकर्ताओं के असंतोष को लेकर मुश्किल में पड़ गई है। अहिवारा में विरोध जारी है, पाटन में विरोधी शांत हुए तो भितरघात की आशंका घिर आई है। इस बीच वैशालीनगर सीट पर जिला संगठन की मुहर लगाकर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है।
इसके लिए संगठन की बैठक हुई। शनिवार शाम ४ बजे की बैठक ६ बजे के बाद शुरू हो पाई। हालांकि यह बूथ पर्यवेक्षकों से चर्चा के लिए बुलाई गई, लेकिन इसमें संगठन पदाधिकारियों ने उनकी पसंद का प्रत्याशी नहीं उतारने पर बगावत के संकेत दिए। फिर राकेश पांडेय के समर्थन में नारे लगे। तब एक नाम तय करके प्रदेश संगठन को भेजने का फैसला हुआ।
संगठन की बैठक में यह थे उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन की बैठक शनिवार को तीन दर्शन मंदिर में हुई। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक शेषनारायण पाठक और अमर जायसवाल पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी की। इसमें एकमात्र राकेश पांडेय को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पारित करके प्रदेश संगठन को भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान वैशाली नगर से वर्तमान विधायक विद्यारतन भसीन उपस्थित नहीं थे।
मौजूद रहे
बैठक में जिला अध्यक्ष सांवला राम डाहरे, उपाध्यक्ष संजय खन्ना, फणेन्द्र पांडेय, राकेश पांडेय, महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, मारकण्डेय तिवारी, एएन पाढ़ी, त्रिलोचन सिंह, विनीत वाजपेयी, रामानंद मौर्या, संतोष सिंह, पार्षद विनोद चेलक, छोटेलाल चौधरी, ईश्वर ठाकुर, बीजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, कन्हैया सोनी, भूषण अग्रवाल, गोपाल बिस्ट, मनोज तिवारी, खगेस कोसरिया मौजूद रहे।
क्षेत्रीय पार्षद संगठन की बैठक से बेखबर
संगठन की बैठक में भाजपा के पार्षदों को नहीं बुलाने का मामला भी शहर में चर्चा का विषय रहा। भाजपा के पार्षद परमजीत सिंह लाड्डी व भोजराज सिन्हा का कहना है कि गु्रप में बैठक की सूचना पोस्ट किया गया था, लेकिन बैठक में शामिल होने की जानकारी नहीं थी। इसलिए वह नहीं गए। वहीं आईटी सेल प्रभारी संतोष सिंह का कहना है कि पर्यवेक्षक ने सिर्फ संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बाद में पार्षदों की बैठक बुलाई जाएगी।
अहिवारा विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे के खिलाफ विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कार्यकर्ता लगातार प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर गांवों में बैठक कर रहे हैं। शनिवार को मुरमुंदा में बैठक थी। इसमें डाहरे खुद पहुंच गए। डाहरे ने हीरालाल चक्रधारी, प्रेमलाल साहू सहित मंडल और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से पार्टी हित में काम करने का आग्रह किया। उनके लौटते ही असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने अपने क्रमबद्ध विरोध प्रदर्शन के तहत रविवार को सिरसा गेट स्थित गायत्री मंदिर में सदबुद्धि यज्ञ करने का निर्णय लिया। कार्यकर्ताओं ने यज्ञ करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से बकायदा लिखित में अनुमति ली है।
Published on:
28 Oct 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
