18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में रिकेश सेन ने दिया 3 माह का मानदेय

श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन Rakesh Sen ने तीन महीने की मानदेय राशि अर्पित किया। करीब 6 लाख की इस राशि से मंदिर समिति रोटी बनाने की बड़ी मशीन क्रय करेगी। पार्षद रहते हुए विधयाक ने 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व बाबा बालकनाथजी से मन्नत मांगी और अपने शांति नगर निवास से लगातार 5 रविवार तक पैदल यात्रा कर वे बालकनाथ मंदिर पहुंचे थे। विधायक बनने के बाद रिकेश ने रविवार सुबह मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। मन्नत पूरी होने के बाद आशिर्वाद ग्रहण किया कर समिति से चर्चा किया।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 23, 2025

61 साल पहले गुरुदेव महाराज सेवाराम भगत Gurudev Maharaj Sevaram Bhagat ने सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ Shri Baba Balaknath की प्रतिमा की स्थापना खुर्सीपार क्षेत्र में किया था। तब से भिलाई दुर्ग रायपुर सहित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। मई 2022 में सेवाराम भगतजी का निधन हुआ। महाराज सेवाराम भगत ने ही मंदिर की नींव रखी थी। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मंदिर में प्रतिवर्ष महायज्ञ व विशाल महाभंडारा होता है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर महाप्रसाद Mahaprasad ग्रहण करते हैं।

क्षेत्र के लोगों की है गहरी श्रद्धा

MLA from Vaishali Nagar विधायक ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मन्दिर के प्रति भिलाई-दुर्ग के निवासियों की गहरी श्रद्धा है। बाबा बालकनाथ मंदिर की रसोई में 50 हजार से ज्यादा लोगों का भोजन तैयार होता। महिलाएं रोजाना आकर अनाज की साफ-सफाई सहित अन्य कार्य संभालती रही हैं। मंदिर कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में हर वर्ष भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। खासकर महायज्ञ में शामिल होने छत्तीसगढ़ के शहरों सहित अन्य प्रदेश से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसलिए समिति से चर्चा कर तीन माह का मानदेय यहां अर्पित किया है, ताकि इस राशि से रोटी बनाने की मशीन स्थापित हो सके। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-car-went-out-of-control-on-national-highway-bjp-mahila-morcha-presidents-daughter-died-19463793