18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. राष्ट्रीय राजमार्ग में कार हुई अनियंत्रित, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत

भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party की जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ होली के दिन दोपहर में खाना खाने अंजोरा की ओर गई थी। वहां से खाना खाने के बाद लौट रहे थे। वे पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचे थे, कि कार का रास्ते में संतुलन बिगड़ा और सड़क के डिवायडर से टकराकर हवा में उझल गई। वहां से कई गुलाटियां खाते हुए पेट्रोल पंप के बोर्ड से जा टकराई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 16, 2025

दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे Road Accident में ऋचा कौशिक 22 साल को गंभीर चोट लगी। इसके अलावा साथ में मौजूद हादसे में मयंक यादव, निवासी कोहका, आयुष यादव, निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव निवासी कोहका भिलाई घायल हुए। इनको निजी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। वहीं ऋचा कौशिक को रायपुर के रामकृष्णा हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। जहां वेंटिलेटर Ventilator पर रखा गया और चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया कि उसे बचा लिया जाए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। He died in Ramakrishna Hospital, Raipur.

पसरा मातम

हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य पहले आरोग्यम हॉस्पिटल, भिलाई पहुंचे। वहां से बेटी को लेकर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर लेकर गए। इसके बाद जैसे-जैसे उनको बेटी की हालत को लेकर चिकित्सकों से जानकारी मिलती गई, उनकी उम्मीद टूटते जा रही थी। आखिर यह सूचना भी मिल गई कि बेटी ने दम तोड़ दिया है। यह सुनकर माता-पिता और भाई बिलखकर रो पड़े। बेटी को उन्होंने बड़े नाज से पाला था। उनके घर की खुशियां ही उसके जाने से उजड़ गई। रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भाजपा के बड़े नेता भी पहुंचे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-kurud-vehicles-overturning-on-dilapidated-road-19430164