दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे Road Accident में ऋचा कौशिक 22 साल को गंभीर चोट लगी। इसके अलावा साथ में मौजूद हादसे में मयंक यादव, निवासी कोहका, आयुष यादव, निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव निवासी कोहका भिलाई घायल हुए। इनको निजी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। वहीं ऋचा कौशिक को रायपुर के रामकृष्णा हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। जहां वेंटिलेटर Ventilator पर रखा गया और चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया कि उसे बचा लिया जाए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। He died in Ramakrishna Hospital, Raipur.
पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य पहले आरोग्यम हॉस्पिटल, भिलाई पहुंचे। वहां से बेटी को लेकर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर लेकर गए। इसके बाद जैसे-जैसे उनको बेटी की हालत को लेकर चिकित्सकों से जानकारी मिलती गई, उनकी उम्मीद टूटते जा रही थी। आखिर यह सूचना भी मिल गई कि बेटी ने दम तोड़ दिया है। यह सुनकर माता-पिता और भाई बिलखकर रो पड़े। बेटी को उन्होंने बड़े नाज से पाला था। उनके घर की खुशियां ही उसके जाने से उजड़ गई। रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भाजपा के बड़े नेता भी पहुंचे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-kurud-vehicles-overturning-on-dilapidated-road-19430164