Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ये क्या.. समय पर तैयारी नहीं कर सका विश्वविद्यालय, इसलिए आगे बढ़ा दी परीक्षा

CG News: भिलाई जिले में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने 18 जनवरी को होने वाली बीटेक 5वां सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित करके आगे बढ़ा दिया है।

2 min read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने 18 जनवरी को होने वाली बीटेक 5वां सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित करके आगे बढ़ा दिया है। अब यह परीक्षा 22 जनवरी को ली जाएगी। परीक्षा को स्थगित करने को लेकर कॉलेजों इसी तरह-तरह की बातें सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: CG Education News: स्कूल खुलने के साथ ही कोर्स पूरा कराने का बढ़ा दबाव, परीक्षा की तैयारी में जुटे शिक्षक

CG News: कॉलेज देंगे बच्चों को सूचना

CG News: बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय परीक्षा के प्रश्नपत्र समय पर तैयार नहीं कर पाया। इसी तरह प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग को लेकर भी समस्या आई। इसलिए समय पर प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं करा पाने की स्थिति में परीक्षा को स्थगित कर आगे बढ़ा दिया गया। इन बातों को नकारते हुए सीएसवीटीयू का तर्क है कि लगातार परीक्षा हो रही है।

वहीं बीच में पड़ी लंबी छुट्टियों की वजह से परीक्षा के प्रश्नपत्र के लॉट वगैराह दुरुस्त है या नहीं, यह परखने के लिए समय की जरूरत थी, इसलिए परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है। मार्कशीट के लिए छात्र आए दिन सीएसवीटीयू का चक्कर काट रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि सीएसवीटीयू का कोई उपकेंद्र नहीं है जिससे दूर-दराज के छात्रों को राहत मिले। इससे परेशान छात्रों को लंबा सफर तय कर नेवई स्थित सीएसवीटीयू परिसर पहुंचकर हलाकान होना पड़ रहा है।

बार-बार स्थगित हो रही परीक्षाएं

इसके पहले भी सीएसवीटीयू की परीक्षा स्थगित की गई है। 2024 में कई बार एग्जाम से एक-दो दिन पहले स्थगित कर आगे बढ़ा चुका है। इससे पहले व्यापमं की परीक्षाओं के साथ डेट क्लैश के चक्कर मेंस्थगित की थी। पहले 13 जून को सेमेस्टर परीक्षा रखी गई थी, उसी दिन व्यापमं की पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा भी थी।एक तरफ जहां छात्र परीक्षा में शामिल हुए तो वहीं एग्जाम सेंटर भी पूर्व निर्धारित परीक्षा के लिए खाली नहीं मिले थे।

भटक रहे छात्र

सीएसवीटीयू में परीक्षा के पूर्व और बाद के कार्यों के लिए एजेेंसियां कार्यरत हैं। जिनको विश्वविद्यालय मोटा पैसा अदा करता है। इसके बावजूद इंजीनियरिंग सहित विभिन्न पाठयक्रमों के विद्यार्थियों को समय पर मार्कशीट और डिग्रियां नहीं मिल रही।

सीएसवीटीयू से निकली अधिसूचना संबद्ध कॉलेजों के एचओडी और प्राचार्य के पास पहुंचती हैं। इसके बाद वे संबद्ध विद्यार्थियों तक परीक्षा स्थगन की जानकारी पहुंचाते हैं। अक्सर, वॉट्सऐप के माध्यम से विद्यार्थियाें तक जानकारी पहुंचती है, लेकिन कई बार सटीक कम्युनिकेशन नहीं हो पाने से विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

सीएसवीटीयू के कुलसचिव डॉ. अकित अरोरा ने कहा की परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लेकर कोई समस्या नहीं है। प्रश्नपत्र के लॉट सटीक हो इस लिए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया गया है। बाकी सभी व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी।