
CG News: यूपीआई आने के बाद अधिकतम खर्च मोबाइल से ही हो रहे हैं, लेकिन जिले में अब भी बड़ा तबका एटीएम पहुंचकर नकदी विड्रॉल करता है। ऐसे में उन्हें अब बड़ा झटका लगने वाला है।
1 मई से एटीएम विड्राल की फ्री लिमिट यानी 5 बार विड्राल के बाद अब ग्राहक को हर ट्रांजेक्शन पर 23 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इस समय दुर्ग जिले में करीब 187 एटीएम और तीन लाख बैंक अकाउंट मौजूद हैं। हर महीने जिले के सभी एटीएम बूथों से करीब 30 करोड़ रुपए की नकदी का विड्रॉल होता है।
इनमें बहुत से ऐसे ग्राहक हैं जो हर महीने कई बार एटीएम पहुंचकर अपनी जरूरतों क हिसाब से विड्रॉल करते हैं। अब पांच बार फ्री विड्रॉल के अलावा उनको हर बार पैसा निकालने पर अतिरिक्त 23 रुपए बैंक को देने होंगे। ये नियम 1 मई से लागू हो जाएगा।
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इस बार भी 1 मई को गैस सिलेंडर के दाम पर समीक्षा की जाएगी। ये कीमत सीधा आपके जेब पर असर डालेगी। बताया जा रहा है कि, घरेलू ग्राहक को सिलेंडर पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कमर्शियल इस्तेमाल के लिए सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय जिले की 13 गैस एजेंसियों में करीब 23 हजार उपभोक्ता कमर्शियल गैस सिलेंडर के हैं, जिनपर भार बढ़ सकता है।
रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव
अभी तक रेलवे स्टेशन के काउंटर से वेटिंग टिकल निकालकर स्लीपर क्लास का सफर किया जा सकता था, लेकिन 1 मई से इस पर पाबंदी होगी। अब से वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं। पकड़े जाने पर रेलवे यात्री पर जुर्माना लगेगा।
Updated on:
01 May 2025 01:01 pm
Published on:
01 May 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
