26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों झेला जर्जर सड़कों का दर्द, अब चुनावी साल में 180 सड़कों पर 119 करोड़ होंगे खर्च

भीलवाड़ा शहर व जिले भर में चुनाव से एक माह पहले जिले में सड़कों पर बहेगी विकास कार्याें की नदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग को सरकार से मिली मंजूरी-कई साल से जिन सड़कों के बनने का था इंतजार, अब चुनाव से पहले दिखेगी चमाचम, जून में होंगे टैंडर, जुलाई-अगस्त में बरसात, इसलिए सितम्बर बाद बनेगी सड़कें

2 min read
Google source verification
सालों झेला जर्जर सड़कों का दर्द, अब चुनावी साल में 180 सड़कों पर 119 करोड़ होंगे खर्च

सालों झेला जर्जर सड़कों का दर्द, अब चुनावी साल में 180 सड़कों पर 119 करोड़ होंगे खर्च

कानाराम मुण्डियार

भीलवाड़ा.

जिले की जिन क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों ने सालों तक दर्द झेला, अब चुनावी साल में इन सड़कों के दिन फिरेंगे। राज्य सरकार ने हाल ही भीलवाड़ा जिले में क्षतिग्रस्त 180 सड़कों के नवीनीकरण व विकास कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को कुल 119 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दी।

ज्ञात है कि सरकार के पास क्षतिग्रस्त सड़कों के प्रस्ताव कई माह से अटके थे, लेकिन स्वीकृति अभी दी है। आगामी दिनों में बरसात से पहले ये सड़कें बनना संभव नहीं है। ऐसे में बरसात के बाद सितम्बर-अक्टूबर यानि विधानसभा चुनाव के दिनों में जिले भर में नई सड़कें बनेगी या बनती दिखेगी। भीलवाड़ा शहर की क्षतिग्रस्त प्रमुख 7 सड़कों का नवीनीकरण भी बरसात के बाद ही होगा। ऐसे में शहर के लोगों को अभी जर्जर सड़कों पर परेशानी झेलनी ही पड़ेगी।

गत साल उखड़ी थी सड़कें, मार्च में भेजे प्रस्ताव-

भीलवाड़ा शहर व जिले भर में पहले से खराब कई सड़कें गत वर्ष बरसात में अधिक क्षतिग्रस्त हो गई थी। राजस्थान पत्रिका ने सड़कों की दुर्दशा प्रमुखता से उठाई। तब जिला प्रशासन ने जनता को भरोसा दिलाया था कि अगली बरसात से पहले सभी जर्जर सड़कें सुधार दी जाएगी। बरसात का दौर थमने के साथ अफसर सुस्त हो गए और सड़कें नहीं सुधरी। पत्रिका ने मुद्दा फिर से उठाया तो अफसरों ने मार्च में प्रस्ताव बना सरकार को भेजे।

मायने : चुनावी साल, वोटों की फसल

अमूमन हर सरकार चुनावी साल में अधिक संवेदनशीलता दिखाती है ताकि चुनाव से कुछ समय पहले तक निर्माण व विकास कार्यों के शिलान्यास, कार्य शुभारम्भ व लोकार्पण के जरिए जनता को संदेश देकर वोटोंं की फसल काटी जा सके। यही वजह है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के जनप्रतिनिधि व नेता अब अधिक सक्रिय हैं।

निकायों की सड़कों पर खर्च होगी यह राशि-

नगर परिषद भीलवाड़ा में 7 कार्य के लिए 10 करोड़, नगरपालिका गंगापुर, आसींद, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा व गुलाबपुरा के लिए 6-6 करोड़ तथा हमीरगढ़ नगर पालिका के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

फैक्ट एंड फिगर : एक नजर

-70 करोड़ की लागत से जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में नॉन-पेचेबल व मिसिंग लिंक की 196.97 किलोमीटर लम्बाई की 84 सड़कों का विकास होगा।

-49 करोड़ की लागत से भीलवाड़ा के 8 स्थानीय निकाय (नगर परिषद व नगरपालिका) क्षेत्रों में 6106 मीटर लम्बाई की 96 सड़कों का विकास होगा।

-10 करोड़ की लागत से भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में 9455 मीटर लम्बाई की प्रमुख 7 सड़कों का नवीनीकरण होगा।

भीलवाड़ा शहर : 7 सड़कों पर खर्च होंगे 10 करोड़, लेकिन बरसात के बाद सुधरेगी

-जेल चौराहे से रेलवे स्टेशन वाया सेशन कोर्ट

-रेलवे स्टेशन से महाराणा टॉकीज वाया गोलप्याऊ-सूचना केन्द्र

-भोपाल क्लब से सुभाष मार्केट होते हुए गोल प्याऊ चौराहा तक

-महाराणा टॉकीज से श्री गेस्ट हाउस

-महाराणा टॉकीज से सिंधु नगर, कोतवाली होते हुए राजेन्द्र मार्ग से रेलवे फाटक तक

-साबुन मार्ग से हलेड़ चौराहा तक

-गांधी सागर से भोपालपुरा सड़क तक

इनका कहना है-

मुख्यालय से 119 करोड़ की 180 सड़कों के कार्यों की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। आगामी दिनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। भीलवाड़ा शहर समेत जिले की सड़कें जल्द सुधरेगी।

-पी.आर. मीना, अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भीलवाड़ा

READ MORE :

Opinion : मैं भीलवाड़ा हूं... अब बन ही जाए ओवरब्रिज

बैलगाड़ी हांकते हुए बोली नारायणीदेवी, पीएम मोदी से उम्मीद, टै्रक्टर खरीदने में दिलाएं सहायता

Political Dairy : नए जिले : दोनों तरफ चिन्ता के बादल

Rajasthan New District : शाहपुरा का बदलेगा परिदृश्य, विकास की लिखी जाएगी इबारत, राजनीति दृष्टिकोण से भी होंगा मजबूत