28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोकने का इशारा किया तो नाकाबंदी में भगाई पिकअप, पीछा कर पकड़ा 136 किलो डोडा चूरा

पिकअप से 136 किलो डोडा चूरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
136 kg Doda sawdust recovered in bhilwara

136 kg Doda sawdust recovered in bhilwara

रायला।

पुलिस ने मंगलवार रात नाकाबंदी के दौरान पिकअप से 136 किलो डोडा चूरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। नाकाबंदी के दौरान चालक वाहन भगा ले गया था। जिसे पीछा करके धरदबोचा गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

READ: पीड़िता के पिता की गैर मौजूदगी में करता था छेड़छाड़, मां ने देखा तो बताई आपबीती, अब भुगतेगा तीन साल की सजा

थानाधिकारी महावीरसिंह को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि भीलवाड़ा की ओर से आ रही पिकअप में मादक पदार्थ लाया जा रहा है। थाने के बाहर नाकाबंदी की गई। शंका के आधार पर पुलिसकर्मियों ने भीलवाड़ा की ओर से आ रही पिकअप को रुकने का इशारा किया। चालक रुकने की बजाए नाकाबंदी तोड़ते वाहन को भगा ले गया। पुलिस ने वाहन का पीछा किया और कुछ दूरी पर रोक लिया। वाहन रूकते ही चालक भागने लगा।

READ: निजी कंपनी को बिजली का ठेका देने के खिलाफ अदालत में परिवाद, डिस्कॉम अधिकारी तलब

जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। चालक ने अपना नाम तारानगर (चूरू) निवासी मोहम्मद आजम बताया। वाहन में नौ कट्टों में 136 किलो डोडा चूरा मिला। पूछताछ में चालक ने बताया कि मध्यप्रदेश से डोडा चूरा भरा था और इसे चूरू ले जाना था।

अभद्र व्यवहार का आरोप, शिक्षक एपीओ

भीलवाड़ा. जिले के बागोर कस्बे में सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक को अभद्रता के आरोप में एपीओ कर दिया गया। इस मामले को लेकर मंगलवार को स्कूल में परिजनों व अन्य लोगों ने हंगामा किया। जिसके चलते प्रधानाचार्य मंजू कोठारी ने पुलिस को बुलवाकर मामले को शांत कराया।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अशोककुमार ने बताया कि बागोर के प्रेमदेवी उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा ने मंगलवार को शिक्षक कमलेश पर गंभीर आरोप लगाए। सरपंच ज्योति देवपुरा ने भी अध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत की। स्कूल में हुए हंगामे व शिकायत को लेकर शिक्षक कमलेश को एपीओ कर दिया गया। इधर, बुधवार को ग्रामीणों के एक प्रतिमंडल ने डीईओ से मुलाकात कर शिक्षक को पुन: स्कूल में लगाने की मांग की है।