31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस के पीछे छिपने का प्रयास कर रहे दो युवकों की तलाशी ली तो ,मौके पर मौजूद लोग उछल पड़े

सुभाषनगर पुलिस ने रविवार को विशेष चैकिंग के दौरान दो जनों से 25 लाख रुपए की स्मैक बरामद की

2 min read
Google source verification
25 lakhs of smack recovered in bhilwara

25 lakhs of smack recovered in bhilwara

भीलवाड़ा।
सुभाषनगर पुलिस ने रविवार को विशेष चैकिंग के दौरान दो जनों से 25 लाख रुपए की स्मैक बरामद की। ये दोनों चित्तौडग़ढ़ से मादक पदार्थ करौली ले जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शाम को बस स्टैण्ड पर थानाधिकारी भजनलाल के नेतृत्व में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दो जने पुलिसकर्मियों को देख बस के पीछे छिपने का प्रयास करने लगे।

READ: राज्‍य का अनूठा मामला: खाते में पर्याप्त राशि होने के बाद भी बैंक ने चेक कर दिया अनादरित, बैंक प्रबंधकों ने मांगी उपभोक्ता से माफी, 50 हजार हर्जाना

उनको घेराबंदी कर पकड़ा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर रोडवेज चौकी लाए। चौकी प्रभारी सत्यनारायण राव व सिपाही लोकेश शर्मा ने तलाशी ली तो सागरपुरा (करौली) के उदयसिंह गुर्जर की जेब से 100 ग्राम तथा मोहनपुरा (करौली) के बबलू मीणा के बैग से 150 ग्राम स्मैक मिली। इन्होंने बताया कि ये स्मैक करौली ले जा रहे थे। वहां स्मैक में मिलावट कर दो हजार रुपए प्रति ग्राम बेचना था। पुलिस दोनों से सप्लायर का पता पूछ रही है।

READ: एनवक्त पर मासूम के चिल्लाने पर वह युवक नहीं हो सका अपने इरादों में कामयाब, लोगों ने पकड़ा फिर जो हुआ


मिनी बस पलटी, 3 घायल

हमीरगढ. चितौडग़ढ़ राजमार्ग पर रविवार को मिनी बस पलटने से महिला सहित तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी भारत रावत ने बताया कि दोपहर दो बजे मिनी बस हमीरगढ़ से भीलवाड़ा रवाना हुई। स्वरूपगंज चौराहा के समीप बस पलट गई। कोटा निवासी राजु असवाल, तान्या असवाल तथा शास्त्रीनगर भीलवाडा की किरण पत्नी विनयकुमार घायल हो गए। घटना से हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को १०८ एंबुलेंस से महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यातायात को सुचारू करवाया।