scriptबंद बाड़े में 48 भेड़ों की एक साथ मौत, चिकित्सकों ने कहा खूंखार जानवर के खौफ से हुई मौत | 48 sheep dead in closed enclosure in bhilwara | Patrika News

बंद बाड़े में 48 भेड़ों की एक साथ मौत, चिकित्सकों ने कहा खूंखार जानवर के खौफ से हुई मौत

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 20, 2018 11:42:10 pm

Submitted by:

tej narayan

बंद बाड़े में 48 भेड़ों की मौत हो गई

Bhilwara, bhlwara news, 48 sheep dead in closed enclosure in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

बंद बाड़े में 48 भेड़ों की मौत हो गई।

जहाजपुर।

बंद बाड़े में 48 भेड़ों की मौत हो गई। सूचना पर विधायक धीरज गुर्जर ने उपखण्ड अधिकारी करतार सिंह को अवगत कराया। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी पुलिस व पुश चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे। मेडिकल बोर्ड द्वारा भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया।
READ: पैंथर ने केमरिया गांव में किया बकरियों का शिकार

ग्रामीणों ने बताया कि गुढा निवासी बद्री मीणा अपनी भेड़ों को चारे पानी की जुगत के लिए गांव काला तालाब (जहाजपुर) चारागाह के समीप छोड़ रखी थी, यहां चारा समाप्त होने से पुन: चारे की तलाश में काला तालाब से गांगीथला गांव ले जा रहा था। इस दौरान जहाजपुर पहुंचते- पहुंचते रात अधिक होने से भेड़ों को एक परिचित के बाड़े में बंद कर पास ही अपने किसी जानकार के यहां सौ गया। सुबह उठकर देखा तो 48 भेड़े मृत पाई गई। जिससे किसान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
READ: डस्ट जमी चने के पौधे लेकर पहुंचे किसानों का उप तहसील कार्यालय पर हंगामा

मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम चिकित्सक शैतान सिंह मीणा, राकेश मीणा, उमेश मीणा व विनोद मीणा सहित चार चिकित्सकों के गठित बोर्ड द्वारा भेड़ों का पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया बाड़े में किसी खूंखार जानवर देख लिया होगा जिससे भेड़ों में खौफ व्याप्त हो गया। जिससे उनकी मृत्यु होना बताया गया।
READ: काबरा गांव के जंगलों में भीषण आग, खेतों तक पहुंची आग

वाहन की टक्कर से गोवंश नदी में गिरी

जहाजपुर नागदी पुलिया टांक होंडा एजेंसी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय नागदी में गिर गई। श्रीराम सेना के विनय पंचोली की सूचना पर कार्यकताओं गोवंश को नदी से बाहर निकाला व उपचार के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया। श्रीराम सेना द्वारा गाय के स्वामी को ढूंढकर गाय स्वामी को सौंपी गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक, केशव पत्रिया, दिलखुश रेगर, अक्षत, श्रवण केवट आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो