
50 lakhs robbery case threatening businessman in bhilwara
भीलवाड़ा।
कोतवाली पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व धमका कर गुजराती व्यापारी के 50 लाख रुपए ले जाने के मामले में आरोपी की निशानदेही पर सोमवार को 12 लाख 26 हजार रुपए और बरामद कर लिए गए।
कोतवाल विवेकसिंह ने बताया कि घोसुण्डा (चित्तौडग़ढ़) हाल गली नम्बर पांच गुल अली नगरी निवासी यूसुफ मंसूरी की निशानदेही पर उसके घोसुण्डा स्थित घर से राशि बरामद हुई। अब तक 34 लाख 26 हजार रुपए बरामद हो चुके हैं। आरोपी यूसुफ और जूनावास का मोईनुद्दीन धागा 25 जुलाई तक रिमाण्ड पर है। मालूम हो, 23 जून को अहमदाबाद के सोला निवासी कमलेश शाह ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उनके भीलवाड़ा कार्यालय से दो कर्मचारी 50 लाख रुपए अहमदाबाद हैड ऑफिस ले जा रहे थे कि 9 जून को तड़के जिला कारागार के पीछे ओवरब्रिज पर वैन सवार लोगों ने रोक लिया। पिस्टल से धमकाया और कर्मचारियों से बैग छीनकर भाग गए।
दोवनी गांव में किराए पर लिए ट्रैक्टर बेचने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
बीगोद।थाना पुलिस ने किराए पर लिए ट्रैक्टर को बेचने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी प्रकाश मीणा ने बताया कि दोवनी निवासी भैरुलाल बैरवा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके ट्रैक्टर को बिलोड़ निवासी सोहनलाल गुर्जर ने दो माह के लिए किराए पर लिया और बिना किराए दिए ही ट्रैक्टर को एक जने को बेच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोहनलाल गुर्जर व भीलवाडा निवासी शाबिर निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
23 Jul 2018 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
