27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर से आ रही वृद्ध महिला को धक्का देकर बाइक सवार लुटेरों ने चेन छीनी

शास्त्री नगर नीलकंठ महादेव मंदिर के पीछे पूजा करके आ रही वृद्ध महिला की दो लुटेरे पौने 3 तोला सोना सोने की चेन छीन ले गए

2 min read
Google source verification
Aged woman Chain snatched in bhilwara

Aged woman Chain snatched in bhilwara

भीलवाड़ा।

शास्त्री नगर नीलकंठ महादेव मंदिर के पीछे शनिवार को पूजा-अर्चना करके आ रही वृद्ध महिला की बाइक पर आए दो लुटेरे पौने 3 तोला सोना सोने की चेन छीन के ले गए। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उनको इलाज के लिए कोतवाली पुलिस महात्मा गांधी अस्पताल ले गई।

READ: सीएमओ के दखल पर तरणताल संचालन की जांच, पैराफेरी क्षेत्र में लगे सोलर पैनलों में गड़बड़ी की शिकायत पर देखा मौका

शास्त्री नगर नीलकंठ महादेव मंदिर के पीछे शनिवार को पूजा-अर्चना करके आ रही नीलकंठ कॉलोनी में रहने वाली सरला अरोड़ा को लुटेरों ने धक्का भी दिया। इससे उनके पैर में जख्म हुआ है। इसके बाद लुटेरे उसके गलेे से पौन तीन तोला की सोने की चेन छीन ले गए। इलाज के लिए कोतवाली पुलिस महात्मा गांधी अस्पताल ले गई।

READ: लोगों की शिकायत- बढ़ रहा बिजली बिल ,निजी बिजली कंपनी का दावा मिलेगी राहत

शादी समारोह से चेन छीनकर भाग रहे लुटेरे का पीछा किया तो लुटरों ने चाकू से किया हमला, दो घायल
मांडल थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान चेन लूट कर भाग रहे एक लुटेरों का पीछा कर रहे दो लोगों को लुटेरों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया और फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार देवीपुरा ग्राम में रतनलाल रेगर के यहां सरेरी बांध से बारात आई हुई थी और शादी समारोह चल रहा था इसी दौरान एक युवक नानू राम के गले से सोने की चेन छीनकर भाग छूटा। जिसका रतनलाल रेगर के भाई नानूराम और राजू लाल ने पीछा किया तो लुटेरे ने दोनों पर चाकू से हमला कर दि।या जिससे वह घायल हो गए। लुटेरा बाद में चैन के साथ फरार होने में सफल रहा । उधर घायल वह दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनका कहना है कि लुटेरे पहले वहां कुछ युवतियों से छेड़छाड़ भी की।