
Aged woman Chain snatched in bhilwara
भीलवाड़ा।
शास्त्री नगर नीलकंठ महादेव मंदिर के पीछे शनिवार को पूजा-अर्चना करके आ रही वृद्ध महिला की बाइक पर आए दो लुटेरे पौने 3 तोला सोना सोने की चेन छीन के ले गए। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उनको इलाज के लिए कोतवाली पुलिस महात्मा गांधी अस्पताल ले गई।
शास्त्री नगर नीलकंठ महादेव मंदिर के पीछे शनिवार को पूजा-अर्चना करके आ रही नीलकंठ कॉलोनी में रहने वाली सरला अरोड़ा को लुटेरों ने धक्का भी दिया। इससे उनके पैर में जख्म हुआ है। इसके बाद लुटेरे उसके गलेे से पौन तीन तोला की सोने की चेन छीन ले गए। इलाज के लिए कोतवाली पुलिस महात्मा गांधी अस्पताल ले गई।
शादी समारोह से चेन छीनकर भाग रहे लुटेरे का पीछा किया तो लुटरों ने चाकू से किया हमला, दो घायल
मांडल थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान चेन लूट कर भाग रहे एक लुटेरों का पीछा कर रहे दो लोगों को लुटेरों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया और फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार देवीपुरा ग्राम में रतनलाल रेगर के यहां सरेरी बांध से बारात आई हुई थी और शादी समारोह चल रहा था इसी दौरान एक युवक नानू राम के गले से सोने की चेन छीनकर भाग छूटा। जिसका रतनलाल रेगर के भाई नानूराम और राजू लाल ने पीछा किया तो लुटेरे ने दोनों पर चाकू से हमला कर दि।या जिससे वह घायल हो गए। लुटेरा बाद में चैन के साथ फरार होने में सफल रहा । उधर घायल वह दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनका कहना है कि लुटेरे पहले वहां कुछ युवतियों से छेड़छाड़ भी की।
Published on:
12 May 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
