
Amisha patel in bhilwara
कोटड़ी।
जिले के कोटडी कस्बे में शनिवार सुबह 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ की शुरुआत से पूर्व 11हजार महिलाओं ने गंगाजल से कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा पंचायत समिति से कस्बे के विभिन्न मार्गों पर होती हुई चारभुजा नाथमंदिर में स्थित निर्मित यज्ञशाला पहुंची । इसी दौरान फि ल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने नेहरू नगर से कस्बे में होते हुए चारभुजा मंदिर तक रोड शो किया । अमीषा पटेल के रोड शो के दौरान प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
महायज्ञ में आए भक्तों एवं श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से पुलिस व प्रशासन को व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ी । जल कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ी, अलगोजा वादक की धुनों पर नाचती मंडलियां, चारभुजा नाथ के मंदिर पर चढ़ाए जाने वाले कलश एवं चारभुजा जी की शोभायात्रा का दृश्य देखते ही बन रहा था । गुर्जर समाज द्वारा कराए जा रहे महायज्ञ में 108 कुंडो पर यज्ञ की आहुतियां काशी के पंडितों द्वारा दी जा रही है ।
विधायक धीरज गुर्जर के आवास पर कुछ देर रूकी
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल शनिवार को भीलवाड़ा पहुंची। वे यहां कोटड़ी चारभुजानाथ में आयोजित 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ पर निकाली जा रही 11 हजार महिलाओं की कलश यात्रा में भाग लेगी। जानकारी के अनुसार उदयपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से अमिषा भीलवाड़ा पहुंची। वे जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर के आवास पर कुछ देर रूकी। जहां उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद वे कोटड़ी के लिए रवाना हो गई।
पुलिस व प्रशासन को व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ी
महायज्ञ में आए भक्तों एवं श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से पुलिस व प्रशासन को व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ी ।फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने नेहरू नगर से कस्बे में होते हुए चारभुजा मंदिर तक रोड शो किया । अमीषा पटेल के रोड शो के दौरान प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
Published on:
05 May 2018 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
