26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोर के साथ जुटे श्रमदान में तो खिल उठे कुएं, तालाब, बावड़ी

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत अमृतम जलम अभियान ने रविवार को भीलवाड़ा जिले में इतिहास रच दिया।

2 min read
Google source verification
Amritam jalam campaign in bhilwara

Amritam jalam campaign in bhilwara

भीलवाड़ा।

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत अमृतम जलम अभियान ने रविवार को भीलवाड़ा जिले में इतिहास रच दिया। जिले में एक साथ २५ से अधिक स्थानों पर हुए श्रमदान में विधायकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, संगठनों, कलाकारों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ ही स्कूली बच्चों ने पसीना बहाया। महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के समूह भी पीछे नहीं रहे।

READ: नहाते समय तिलस्वां कुंड में डूबने से बुजुर्ग व बालक की मौत, नहीं हो पायी शिनाख्त

करीब तीन घंटे के श्रमदान से अधिकांश बावड़ी, तालाब व नाडी खिल उठे और कुओं को भी गहराई मिली। यहां उत्साह का आलम ये था कि भीलवाड़ा में जिला कारागार के ओपन जेल के बंदियों ने भी श्रमदान किया, वही कुचलवाड़ा में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने बावड़ी की सफाई की। बागोर में धर्म नाडी पर महेंद्रगढ़ में अभियान का श्रीगणेश पहले 21 किलो के गुड़ प्रसाद बांट कर किया गया।

READ: सवा लाख श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया महाप्रसाद, 50 ट्रैक्टर ट्रॉलियों से एक हजार लोग करेंगे वितरण

भीलवाड़ा में हरणी महादेव मंदिर स्थित धर्माऊ तालाब की सफाई के लिए सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने पसीना बहाया और तालाब की काया कुछ घंटों में बदली दी। यहां नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, मांडलगढ़ विधायक विवेक धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल डांगी, पूर्व सभापति मधु जाजू व ओम नराणीवाल तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर एल आर गुगरवाल व एडीएम सिटी राजेन्द्र कविया व कांग्रेस की मौजूदगी में भाजपा, कांग्रेस, आप, शिवसेना के साथ ही उद्योगपतियों व विभिन्न संगठनों ने श्रमदान किया।

जवानों में भी दिखा जोश
हनुमाननगर के कुचलवाड़ा स्थित नाड़ी में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 9 वी व 6 वी बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर घाट की सफाई व खुदाई का काम किया। मांडलगढ़ में प्राचीन दुर्ग पर मुख्य जल स्रोत सागर के सफ ाई अभियान में जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा,नगर पालिका अध्यक्ष नंदिनी साहू व तहसीलदार नंदन सिंह आदि ने श्रमदान किया। हुरड़ा में विधायक रामलाल गुर्जर की मौजूदगी में श्रमदान हुआ।

ग्रामीण अंचल में बहा पसीना
अरवड़ में प्राचीन कुएं की सफाई की। बीगोद में पुलिस थाने के पास नाड़ी पर सरपंच गणेश पारीक व थाना प्रभारी प्रकाश मीणा की अगुवाई में श्रमदान हुआ। जहाजपुर मे देवहरा स्थित बावड़ी की खुदाई एवं साफ सफ ाई का आगाज नगर पालिका अध्यक्ष विवेक मीणा व जहाजपुर थाना प्रभारी पन्नालाल जांगिड़ ने किया। हुरड़ा में अमृतम जलम अभियान का हुआ शुभारंभ नरसिंह द्वारा महंत ने किया।

बदनोर में सामुदायिक चिकित्सालय की बावडी पर सफाई के साथ विचार गोष्ठी हुई। आसीन्द के बेरण ग्राम में आसींद प्रधान लक्ष्मी देवी साहू के सानिध्य में श्रमदान हुआ। अमरगढ़ के भगुनगर में पुलिसकर्मियों ने भी सफाई की। करेड़ा में ऐतिहासिक कुंड में श्रम दान हुआ। बागोर में धर्म नाडी पर महेंद्रगढ़ की महिलाओ एवं पुरुषो ने श्रमदान किया। यहां अभियान का श्रीगणेश करने से पहले 21 किलो के गुड़ प्रसाद बांटा गया तिलस्वां कुंड पर भी श्रमदान में दिखा जोश। इसी प्रकार कोटड़ी के चारभुजा नाथ के धर्माऊ तालाब पर श्रमदान हुआ।