
Mhayagya in kotdi charbhujanath in bhilwara
कोटड़ी।
कोटडी चारभुजा नाथ मन्दिर के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार मंदिर मेंं स्वर्ण कलश स्थापना के साथ होगी। इस मौके पर सवा लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद महाप्रसाद तैयार करवाया गया है । श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर भोजन प्रसादी भी बढ़ाई जाएगी । भोजन प्रसादी के लिए 40 भट्टियों पर 300 हलवाइयों ने महाप्रसाद तैयार किया। महाप्रसादी वितरण के लिए परिसर में 50 ट्रैक्टर—ट्रॉलियों से एक हजार लोग भोजन प्रसादी वितरण करेंगे।
रोजाना कर 50 हजार से अधिक लोगों की पंगत
कार्यक्रम में रोजाना करीब 50 हजार लोग पंगत में भगवान चारभुजानाथ का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शनिवार को दिन भर चले भोजन प्रसादी कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन किया।
350 किलो तांबे से बने कलशें पर मुंबई में चढ़ी स्वर्ण परत
151 पंडितो के मंत्रोच्चार के साथ 35 लाख रुपए की लागत से बने 19 स्वर्ण कलशों को निज मंदिर के शिखर पर चढ़ाया जाएगा । 350 किलो तांबे से निर्मित कलशों पर मुंबई में स्वर्ण की परत चढ़ाई गई है । मुख्य शिखर पर स्थापित किए जाने वाले कलश की ऊंचाई 5 फीट है । कलश स्थापना के अवसर पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कोटडी पहुंचने की संभावना है । शनिवार को महायज्ञ में श्रद्धालु की संख्या का यह आलम रहा कि मंदिर के चारों तरफ एक किलोमीटर तक लोगों का रेला ही रेला नजर आया । आयोजन समिति के संरक्षक विधायक धीरज गुर्जर ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओ के लिए उचित दिशा निर्देश दिए ।
शामिल होंगे सचिन पायलट
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे । आयोजन समिति संरक्षक गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आयोजन में सराहनीय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओंको भी पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
Published on:
12 May 2018 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
