26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोशल मीडिया पर प्रसारित कर पीड़िता का नाम उजागर करने पर मामला दर्ज

किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर नाम उजागर करने पर कुछ लोगों के खिलाफ बागोर थाने में मामला दर्ज कराया गया

2 min read
Google source verification
Case on exposing the victim's name in bhilwara

Case on exposing the victim's name in bhilwara

बागोर।

क्षेत्र के एक गांव में गत दिन किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर नाम उजागर करने पर कुछ लोगों के खिलाफ बागोर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

READ: दहला अजमेर भीलवाड़ा हाईवे, एसिड से भरा टैंकर चलते ट्रैक्टर पर पलटा तो मच गई अफरा तफरी, दो भागों में बंट गया ट्रैक्टर

थानाधिकारी कानसिंह राठौड़ ने बताया कि 26 सितम्बर 2017 को क्षेत्र के एक गांव किशोरी से दुष्कर्म की घटना हुई। इस सम्बंध में पीडि़ता के परिजनों ने मामला दर्ज कराया। चार जनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में सोशल मीडिया पर पीडि़ता की पहचान उजागर कर दी। मामले को लेकर जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तेजसिंह ने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को लिखित में शिकायत दी। इस पर पुलिस अधीक्षक को जांच भेजी गई। जांच के बाद छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

READ: सीएमओ के दखल पर तरणताल संचालन की जांच, पैराफेरी क्षेत्र में लगे सोलर पैनलों में गड़बड़ी की शिकायत पर देखा मौका

बाइक की टक्कर से महिला की मौत

पण्डेर. फूल नगर से एक भोज के लौट रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे मूली देवी घायल हो गई। उसे । धायलवस्था में पण्डेर सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र लाया गया। वहां से देवली रेफर कर जहां उपचार के दौरान महिला ने दमतोड़ दिया।

ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से खेत में आग लगी

कंवलियास. सरेरी में विद्युत ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के चलते लगी खेत में आग लग गई। जो तेज हवा की वजह से आग खेत में फैल गयी। जानकारी के अनुसार सरेरी चौराहा से बोरखेड़ा के रास्ते पर विनोद कुमार खटोड़ के खेत पर लगी आग से 25 हजार रुपए की कीमत के सिंचाई पाइप और 4 पेड़ जल गए। सूचना पर संगम इंडिया लिमिटेड धुंवालिया से पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू पाया।