
Case on exposing the victim's name in bhilwara
बागोर।
क्षेत्र के एक गांव में गत दिन किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर नाम उजागर करने पर कुछ लोगों के खिलाफ बागोर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
थानाधिकारी कानसिंह राठौड़ ने बताया कि 26 सितम्बर 2017 को क्षेत्र के एक गांव किशोरी से दुष्कर्म की घटना हुई। इस सम्बंध में पीडि़ता के परिजनों ने मामला दर्ज कराया। चार जनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में सोशल मीडिया पर पीडि़ता की पहचान उजागर कर दी। मामले को लेकर जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तेजसिंह ने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को लिखित में शिकायत दी। इस पर पुलिस अधीक्षक को जांच भेजी गई। जांच के बाद छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
बाइक की टक्कर से महिला की मौत
पण्डेर. फूल नगर से एक भोज के लौट रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे मूली देवी घायल हो गई। उसे । धायलवस्था में पण्डेर सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र लाया गया। वहां से देवली रेफर कर जहां उपचार के दौरान महिला ने दमतोड़ दिया।
ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से खेत में आग लगी
कंवलियास. सरेरी में विद्युत ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के चलते लगी खेत में आग लग गई। जो तेज हवा की वजह से आग खेत में फैल गयी। जानकारी के अनुसार सरेरी चौराहा से बोरखेड़ा के रास्ते पर विनोद कुमार खटोड़ के खेत पर लगी आग से 25 हजार रुपए की कीमत के सिंचाई पाइप और 4 पेड़ जल गए। सूचना पर संगम इंडिया लिमिटेड धुंवालिया से पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू पाया।
Published on:
12 May 2018 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
