
Amritan Jalam campaign in bhilwara
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत रविवार को अमृतम् जलम् अभियान का आगाज होगा। इसी दिन जिले में एक साथ २० स्थानों पर इस अभियान के तहत लोग श्रमदान करेंगे। भीलवाड़ा शहर में हरणी महादेव मंदिर स्थित धर्म तालाब में रविवार सुबह ७ बजे सफाई व गहरीकरण करने का काम होगा।
READ: नामी कंपनियां भीलवाड़ा में बनवा रही फैशन और डिजाइनर कपड़ा, डेढ़ से दो करोड़ मीटर प्रति माह बन रहा कपड़ा
इसमें शहर के सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, सरकारी अधिकारी आदि लोग सहभागिता निभाते हुए श्रमदान करेंगे। इसमें नगर परिषद सहित कई विभागों का सहयोग रहेगा। स्थानीय पार्षद शंकर जाट के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल होंगे और श्रमदान किया जाएगा।
राजस्थान पत्रिका ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत इस बार रविवार को अभियान का आगाज करना तय किया है। इस दिन जिले के सभी बड़े कस्बों में अभियान के तहत श्रमदान होगा। इसमें प्राचीन बावड़ी, तालाब आदि जलस्त्रोत को सुधारने का काम होगा।
यहां होंगे श्रमदान कार्यक्रम
शहर में हरणी महादेव मंदिर के धर्म तालाब के साथ ही 20अन्य स्थानों पर श्रमदान करेंगे। मांडलगढ़ में किले पर एेतिहासिक सागर जलस्त्रोत, कोटड़ी में धर्माऊ तालाब, तिलस्वां में मंदिर परिसर स्थित तालाब, बदनोर में चिकित्सालय बावड़ी, महेंद्रगढ़ तालाब, हुरड़ा में बालदिया बड़ बावड़ी, बनेड़ा में बाईजी राज बावड़ी, बीगोद में पुलिस थाने के पास नाड़ी, नंदराय में रामसर सरोवर, जहाजपुर में बारहदेवरा बावड़ी, करेड़ा में एेतिहासिक जलकुंड में श्रमदान होगा। इसी प्रकार अन्य स्थलों पर भी बावडि़यों पर श्रमदान होगा।
कोई भी हो सकता है शामिल
राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान में आप भी अपने परिवार,चिर परिचित,मित्रों,परिजनों व इष्ट जनों के साथ हरणी महादेव तालाब पर पहुंच कर शामिल हो सकते हैं।
Published on:
12 May 2018 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
