30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कार्यकारी अध्यक्ष को नई कमान, दो महिलाएं भी शामिल

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद पर रामपाल शर्मा की नियुक्ति के चंद घंटे बाद प्रदेश कांग्र्रेस ने रविवार को जिले के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा

2 min read
Google source verification
Announcement of block chairs congress in bhilwara

Announcement of block chairs congress in bhilwara

भीलवाड़ा।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद पर रामपाल शर्मा की नियुक्ति के चंद घंटे बाद प्रदेश कांग्र्रेस ने रविवार को जिले के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही जिले में कांग्रेस संगठन की तस्वीर साफ हो गई। इधर, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा दोपहर बाद जयपुर रवाना हो गए। उन्होंने अपने आवास पर जिले के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वे 19 मई के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे।

READ: पंचायत कार्यालय में छलक रहे जाम, यात्री प्रतीक्षालय बना बाइक गोदाम

भीलवाड़ा शहर में लम्बे अरसे बाद महिला को ब्लॉक अध्यक्ष की कमान मिली। दो मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष को अध्यक्षों का स्थायी जिम्मा मिला है। ब्लॉक अध्यक्षों में तीन अधिवक्ता हंै। दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष के बाद ब्लॉक अध्यक्षों का एेलान होने से रविवार को जिला मुख्यालय से ब्लॉक तक आतिशबाजी हुई। उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उम्मीदें धरी रह गई जो ब्लाक अध्यक्ष बनने को जयपुर से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे थे। वही मुस्लिम समुदाय को प्रतिनिधित्व नहीं मिला।

PIC : वस्‍त्रनगरी में फैशन शो, कैटवाक पर दिखा एक से बढकर एक हुनर

जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में दो ब्लॉक अध्यक्ष बनाए। भीलवाड़ा (पूर्व) ब्लॉक की जिम्मेदारी मौजूदा जिला प्रवक्ता अधिवक्ता हेमेन्द्र शर्मा को दी। शर्मा पार्षद का चुनाव लड़ चुके है। चार बार पार्षद चुने जाने के साथ कई संगठनों में सक्रिय पार्षद मंजू पोखरना को पश्चिम ब्लॉक का जिम्मा मिला। पोखरना पेशे से अधिवक्ता है।

पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी के बेटे व पीसीसी सदस्य सत्यनारायण जोशी मांडलगढ़ व हीरा लाल गुर्जर बिजौलियां ब्लाक अध्यक्ष होंगे। हुरड़ा में पूर्व प्रधान के पति केदार बैरवा, करेड़ा में राधेश्याम टाक व मांडल में शैतानसिंह अध्यक्ष होंगे। रायपुर में कार्यकारी अध्यक्ष शिवसिंह बाड़ी पर पार्टी ने विश्वास जताया। महामंत्री शंकरलाल जाट सहाड़ा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार मीणा जहाजपुर, जेना देवी कोटड़ी, अधिवक्ता लादूलाल गुर्जर आसीन्द व गोपाल बांगड बनेड़ा अध्यक्ष होंगे। शाहपुरा में कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप गुर्जर अध्यक्ष होंगे।