22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर: फिलहाल कोरोना पॉजिटिव फ्री बना भीलवाड़ा, अंतिम मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव

मुख्यमंत्री गहलोत की टैगलाइन 'राजस्थान सतर्क है' के साथ कोरोना के विरुद्ध चल रहे मिशन की सफलता का परिणाम है कि देश का पहला कोरोना केंद्र कहलाने वाला भीलवाड़ा फिलहाल पॉजिटिव मुक्त हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilwara corona positive free district

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री गहलोत की टैगलाइन "राजस्थान सतर्क है" के साथ कोरोना के विरुद्ध चल रहे मिशन की सफलता का परिणाम है कि देश का पहला कोरोना केंद्र कहलाने वाला भीलवाड़ा फिलहाल पॉजिटिव मुक्त हो गया है। 7 अप्रेल को मिले अंतिम कोरोना पॉजिटिव मरीज की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा में अब कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है वर्तमान में अस्पताल में अभी सिर्फ दो मरीज हैं भर्ती जिनकी लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। तीसरी नेगेटिव रिपोर्ट के बाद इन दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उसके बाद वे घर पर 14 दिन के क्वारन्टीन में रहेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर भीलवाड़ा ने कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में प्रभावी परिणाम प्राप्त किए हैं। इस तरह की विभीषिका का सामना पहली बार होने से चुनौती बड़ी थी। राज्य सरकार स्तर से हुई मोनिटरिंग ने कदम दर कदम हौंसला दिया और भीलवाड़ा की जनता के सहयोग से आज कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या शुन्य पर आ गई है।

Coronavirus: उपभोक्ता ने मास्क नहीं पहना तो नहीं मिलेगा सामान, पढ़ें गाइडलाइन

कोरोना की जंग के बीच सामने आई महिला पुलिस अधिकारी व डॉक्टर की एक अनूठी कहानी

लॉकडाउन में लोगों का यूं मनोरंजन कर रही चूरू पुलिस, गीत-मिमिक्री के ये वीडियो हो रहे वायरल